scorecardresearch

Tega Industries IPO: टेगा इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया, ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी जुटाएगी 619 करोड़ रुपये

पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

author-image
FE Online
New Update
Tega Industries IPO: टेगा इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया, ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी जुटाएगी 619 करोड़ रुपये

टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा

Tega Industries IPO: ग्लोबल स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 1 दिसंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 619.22 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

ऑफर फॉर सेल के तहत बिकेंगे इतने शेयर

ओएफएस के तहत प्रमोटर मदन मोहन मोहनका 33.14 लाख इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसके अलावा अमेरिका स्थित एक वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी एक कंपनी वैगनर इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी. वैगनर के पास कंपनी के 96.92 लाख इक्विटी शेयर्स हैं. वैगनर ने टेगा इंडस्ट्रीज में 2011 में निवेश किया था. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है और वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisment

HDFC Multi Cap NFO : एचडीएफसी एएमसी ने लॉन्च किया मल्टीकैप फंड एनएफओ, जानिए निवेश के लिहाज से कितना फायदेमंद

क्या करती है कंपनी?

ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने विदेशी कंपनी स्केगा एबी स्वीडन के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था. कोलकाता स्थित टेगा इंडस्ट्रीज अपने विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के ज़रिए मिनरल बेनिफिशिएशन, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री में वैश्विक ग्राहकों को कंप्रिहेंसिव सलूशन प्रदान करती है. इसके दुनिया भर में छह मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.

कंपनी के काम-काज से रेवेन्यू की बात करें तो इसे वित्त वर्ष 2020 में 684.85 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 805.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 65.50 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में टोटल 136.40 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल पब्लिक इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.

Sebi Ipo