scorecardresearch

Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टार हेल्थ आईपीओ में दूसरे दिन भी सुस्ती, सिर्फ 20% रहा सब्सक्रिप्शन

Rakesh Jhunjhunwala-backed Star Health IPO Subscription: गुरुवार को बंद होने वाले इस आईपीओ में अब तक निवेशकों ने बेहद कम दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि आमतौर पर आईपीओ में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन अंतिम दिन ही होता है.

Rakesh Jhunjhunwala-backed Star Health IPO Subscription: गुरुवार को बंद होने वाले इस आईपीओ में अब तक निवेशकों ने बेहद कम दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि आमतौर पर आईपीओ में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन अंतिम दिन ही होता है.

author-image
FE Online
New Update
Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टार हेल्थ आईपीओ में दूसरे दिन भी सुस्ती, सिर्फ 20% रहा सब्सक्रिप्शन

स्टार हेल्थ के आईपीओ निवेशकों का ठंडा रेस्पॉन्स

Rakesh Jhunjhunwala-backed Star Health IPO Subscription: राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ( Star Health and Allied Company) का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन काफी सुस्त रफ्तार से चल रहा है. आईपीओ खुलने के दूसरे दिन यानी बुधवार शाम तक इसमें सिर्फ 20 फीसदी सब्सक्रिप्शन हो सका था. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ को घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से बेहद ठंडे रिस्पॉन्स का सामना करना पड़ रहा है. यह आईपीओ गुरुवार को ही बंद होना है.

बेहद धीमी रही शुरुआत

एनएसई के डेटा के मुताबिक मंगलवार को भी इस आईपीओ में निवेशकों ने बेहद कम दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि आईपीओ से पहले कंपनी 62 एंकर निवेशकों को 3,57,45,901 इक्विटी शेयर अलॉट कर चुकी है. देने का फैसला किया था. उन्हें एक शेयर 900 रुपये के भाव पर एलॉट किए गए हैं. इस तरह एंकर निवेशकों से कंपनी ने 3217.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिये कुल 7,249 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना चाहती है. आईपीओ खुलने से ठीक पहले इसके दाम ग्रे मार्केट में तेजी से गिरते दिखे थे. पिछले सप्ताह इसके शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे लेकिन इस सप्ताह ये गिर कर 10 रुपये के प्रीमियम पर आ गए थे.

Advertisment

Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी के IPO को ग्रे मार्केट में ठंडा रेस्पॉन्स, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए?

इश्यू के लिए 870-900 रुपये का प्राइस बैंड

इश्यू के तहत 2 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाने हैं. इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 5,83,24,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इश्यू के लिए 870-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी के कर्मियों के लिए 80 रुपये का डिस्काउंट है. कंपनी ने 16 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14400 रुपये का निवेश करना होगा.

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 शेष फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. इश्यू के तहत 100 करोड़ रुपये के शेयरों को कंपनी के कर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है.

नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसोों का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने में किया जाएगा. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और शेयर 10 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.

Rakesh Jhunjhunwala Ipo