scorecardresearch

बिल गेट्स को पीछे छोड़ दूसरे सबसे अमीर बने एलन मस्क, महामारी में भी इस साल 7.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

इस साल जनवरी में मस्क दुनिया के 500 अमीरों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनयिर्स इंडेक्स में 35वें स्थान पर थे और अब वह दूसरे स्थान पर हैं.

इस साल जनवरी में मस्क दुनिया के 500 अमीरों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनयिर्स इंडेक्स में 35वें स्थान पर थे और अब वह दूसरे स्थान पर हैं.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
tesla ceo ELON MUSK passed microsoft co founder bill gates to become world second-richest person

एलन मस्क की संपत्ति 720 करोड़ डॉलर (53.39 हजार करोड़) बढ़कर 12.79 हजार करोड़ डॉलर (9.48 लाख करोड़ रुपये) हो चुकी है.

टेस्ला के सीईओ और सह-संस्थापक एलन मस्क की संपत्ति में इस वर्ष बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इस साल जनवरी में वह दुनिया के 500 अमीरों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनयिर्स इंडेक्स में 35वें स्थान पर थे. अब वह माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अमीरों की इस सूची में अब वे सिर्फ अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस से पीछे हैं. टेस्ला के शेयरों में तेजी के चलते 49 वर्षीय मस्क की नेटवर्थ एक दिन में 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर (9.48 लाख करोड़ रुपये) हो गई. वहीं, इस साल मस्क की नेटवर्थ में करीब 10000 करोड़ डॉलर (7.44 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हो चुका है, जो किसी भी दूसरे अरबपति के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें-दुनिया में एलन मस्क तो भारत में अडानी की सबसे ज्यादा बढ़ी दौलत

Advertisment

टेस्ला ने बढ़ाई मस्क की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में शामिल अमीरों में सबसे अधिक इस साल मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक मस्क की संपत्ति में 10000 करोड़ डॉलर (7.5 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. टेस्ला की बाजार कीमत में बढ़ोतरी ने मस्क की भी संपत्ति में बढ़ोतरी की है. मस्क की तीन-चौथाई नेटवर्थ टेस्ला शेयरों के रूप में है. टेस्ला में मस्क की नेटवर्थ स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन (स्पेसएक्स) में उनकी नेटवर्थ की करीब चार गुनी है. टेस्ला जल्द ही 500 बिलियन डॉलर (37.08 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बनने वाली है.

दूसरी बार गेट्स फिसले दूसरी रैंक से

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पिछले आठ साल से यह रैंकिंग तैयार कर रही है. जब से यह रैंकिंग तैयार हो रही है, तब से यह दूसरी बार है जब माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स दूसरी स्थान से नीचे पिछले हैं. इससे पहले वह वर्षों तक पहले स्थान पर थे यानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे लेकिन 2017 में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस ने उन्हें पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया और तब से वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. बिल गेट्स की नेटवर्थ इस समय 12.77 हजार करोड़ डॉलर (9.47 लाख करोड़ रुपये) है. यह और भी अधिक होती, अगर उन्होंने चैरिटी में दान ना किया होता. 2006 से अब तक उन्होंने गेट्स फाउंडेशन के लिए 2006 से लेकर अब तक 2700 करोड़ डॉलर (2 लाख करोड़ रुपये) दान किए हैं.

कोरोना महामारी में अमीरों की बढ़ी संपत्ति

इस साल कोरोना महामारी ने दुनिया भर में वर्किंग क्लास और गरीबों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसके अलावा कई लोगों को रोजगार भी गंवाना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ अमीर लोग और भी अमीर होते गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की बात करें तो इस साल जनवरी से अब तक इस सूची में शामिल लोगों की नेटवर्थ में 23 फीसदी 1.3 ट्रिलियन (96.35 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. इस सूची के मुताबिक बेजॉस, मस्क और गेट्स के बाद चौथे सबसे अमीर शख्स बेर्नार्ड अर्नाल्ट और पांचवें सबसे अमीर शख्स मार्क जुकरबर्ग हैं.

Elon Musk Bill Gates