/financial-express-hindi/media/post_banners/hnAAgWu4I9COJACQHs5B.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ij5tM6Gbt9XvTOPoSFd2.jpg)
बजट एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) क्रिसमस और नए साल के मौके पर 'द बिग फैट इंडिगो सेल' (The Big fat indigo sale) लेकर आई है. इसके तहत देश के अंदर हवाई सफर के लिए एकतरफा किराया 899 रुपये से शुरू है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एकतरफा किराया 2999 रुपये से शुरू हो रहा है. इसके अलावा चुनिंदा बैंकों के कार्ड से 2000 रुपये तक के कैशबैक का भी फायदा लिया जा सकता है.
इंडिगो की यह सेल 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 26 दिंसबर तक चलेगी. इस दौरान की जाने वाली बुकिंग पर 15 जनवरी से 15 अप्रैल 2020 तक हवाई सफर किया जा सकेगा. इंडिगो के ट्वीट के मुताबिक, अगर कोई इंडिगो की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कराता है तो कन्वीनिएंस फीस शून्य रहेगी.
इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा कैशबैक
सेल के तहत ऑफर किए जा रहे हवाई किराए में सभी टैक्स भी शामिल हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग पर 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा, जो 2000 रुपये तक का होगा. फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड पर भी 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा, जो 1500 रुपये तक होगा. वहीं यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
,
Sale alert! Grab the most affordable fares starting at ₹899 at zero convenience fee along with additional cashback up to ₹2,000. Book now https://t.co/I0axoBNADQ#LetsIndiGopic.twitter.com/hrkyO67eAg
— IndiGo (@IndiGo6E) December 23, 2019
शर्तें
- ये ऑफर किसी अन्य ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता. यानी इस ऑफर को लेने पर किसी अन्य ऑफर का लाभ नहीं लिया जा सकता.
- इंडिगो की ग्रुप बुकिंग्स पर यह वैलिड नहीं है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक लेने के लिए न्यूनतम 4000 रुपये की बुकिंग जरूरी है.
- फेडरल बैंक के कार्ड से कैशबैक पाने के लिए न्यूनतम 10000 रुपये की बुकिंग जरूरी है.
- यस बैंक के कार्ड से कैशबैक लेने के लिए न्यूनतम 10000 रुपये की बुकिंग जरूरी है.
- कैशबैक ऑफर की अवधि के अंदर केवल एक ट्रांजेक्शन प्रति कस्टमर पर ही कैशबैक लिया जा सकेगा.