scorecardresearch

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने 2 मल्टीबैगर शेयरों पर लगाया दांव, 1 साल में दे चुके हैं 158% तक रिटर्न

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने जून तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर जोड़े हैं. इन 2 शेयरों में बीते एक साल में 158 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने जून तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर जोड़े हैं. इन 2 शेयरों में बीते एक साल में 158 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने 2 मल्टीबैगर शेयरों पर लगाया दांव, 1 साल में दे चुके हैं 158% तक रिटर्न

जून तिमाही के लिए अब दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो सामने आने लगे हैं. (image: pixabay)

Ace Investor's Portfolio: वित्त वर्ष 2023 के जून तिमाही के लिए अब दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो सामने आने लगे हैं. लेटेस्ट पोर्टफोलियो को देखें तो निवेशक डॉली खन्ना ने जून तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर जोड़े हैं. इनमें Chennai Petroleum Corporation और National Oxygen शामिल हैं. ये दोनों शेयर बीते 1 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें एक साल में 158 फीसदी तक रिटर्न मिला है. 1 साल से शेयर का भाव बढ़ने के बाद भी डॉली खन्ना ने इनप पर भरोसा जताया है.

Chennai Petroleum Corporation

इस शेयर की बात करें तो बीते 1 साल में इसमें 95 फीसदी रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 137 रुपये से बढ़कर 266 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इस साल की बात करें तो 1 जनवरी से अबतक शेयर में 157 फीसदी का हाई रिटर्न मिला है. डॉली खन्ना ने कंपनी में 3.3 फीस दी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास कंपनी के 4,869,474 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 128.7 करोड़ रुपये है.

National Oxygen

Advertisment

इस शेयर की बात करें तो बीते 1 साल में इसमें 158 फीसदी रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 45 रुपये से बढ़कर 114 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस साल की बात करें तो 1 जनवरी से अबतक शेयर में 27 फीसदी की कमजोरी आई है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद आज National Oxygen में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. डॉली खन्ना ने कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास कंपनी के 51,784 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 59.2 लाख रुपये है.

इन शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई

इसके अलावा डॉली खन्ना ने Tinna Rubber and Infrastructure में अपनी हिस्सेदारी 1.6 फीसदी से बढ़ाकर 1.8 फीसदी कर ली है. उनके पास कंपनी के 156,861 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 5 करोड़ रुपये है. वहीं उन्होंने Ajanta Soya में भी 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पास 6.4 करोड़ वैल्यू के 1,233,330 शेयर हैं.

इनमें घटाई हिस्सेदारी

डॉली खन्ना नू जून तिमाही में जिन कंपनियों के कुछ न कुछ शेयर बेचे हैं, उनमें Talbros Automotive Components, Control Print, NCL Industries, Aries Agro, Sharda Cropchem और Mangalore Chemicals & Fertilizers शामिल हैं.

Stock Market Equity Stock Market Investment Investment Portfolio