scorecardresearch

Best Stocks to Buy: पोर्टफोलियो के लिए चुनें बेस्‍ट 20 लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप; लॉन्‍ग‍ टर्म में हाई रिटर्न देने की है ताकत

Best Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट कैप में घरेलू बाजार का योगदान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली को घरेलू निवेशकों के इनफ्लो ने बैलेंस किया है.

Best Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट कैप में घरेलू बाजार का योगदान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली को घरेलू निवेशकों के इनफ्लो ने बैलेंस किया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Buy

Domestic Market: सितंबर महीने में टॉप ग्‍लोबल बाजारों की बात करें तो घरेलू बाजार ही सिंगल गेनर रहा है. (pixabay)

Best Largecap/Midcap/Smallcap Stocks to Invest: शेयर बाजार ने सितंबर में अपना रिकॉर्ड हाई बनाया. इस दौरान सेंसेक्‍स 67927.23 के लेवल तक पहुंचा, जबकि निफ्टी पहली बार 20,000 के पार चला गया. हालांकि आल टाइम हाई से यह वोलेटाइल है, लेकिन सितंबर महीने में टॉप ग्‍लोबल बाजारों की बात करें तो घरेलू बाजार ही एक मात्र गेनर रहा है. अन्‍य बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. ग्‍लोबल मार्केट कैप में घरेलू बाजार का योगदान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली को घरेलू निवेशकों के इनफ्लो ने बैलेंस किया है. ब्रोकरेज हाउस ने बाजार पर भरोसा जताया है और ऐसे 20 लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप की लिस्‍ट दी है, जिनमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है. ब्रोकरेज का मानना है कि मिडकैप में आगे भी तेजी जारी रहने वाली है.

Top Dividend Stocks: ये हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले 10 PSU स्टॉक, 8.2% तक है यील्ड, क्या इनमें करना चाहिए निवेश

ग्‍लोबल बाजारों की तुलना में निफ्टी

Advertisment

सितंबर 2023 की बात करें इंडियन मार्केट प्रमुख ग्‍लोबल बाजारों में एक मात्र गेनर रहा है और निफ्टी ब्राजील और यूके में 1 फीसदी गिरावट, चाइना (HSCEI), Russia MICEX, ताइवान में 3 फीसदी गिरावट, जबकि फ्रांस, S&P 500 और जापान में 5 फीसदी और जर्मनी व साउथ कोरिया में 6 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. MSCI इंडिया का जनवरी 2022 से ही आउटफॉर्मेंस जारी है. वहीं इंडिया ने पिछले 10 साल में की ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. घरेलू बाजार की बात करें तो प्राइवेट बैंक और टेक्‍नोलॉजी ने बीते 10 साल में मजबूत प्रदशर्न किया है. सितंबर 2023 में पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में मजबूती रही. जबकि इस साल अबतक रियल एस्‍टेट और ऑटो टॉप गेनर्स रहे हैं.

फ्लो और वॉल्‍यूम

सितंबर 2023 की बात करें तो FII ने बिकवाली की, लेकिन DII की ओर से फ्लो मजबूत रहा है. एवरेज डेली कैश वॉल्‍यूम आल टाइम हाई है. वहीं रिटेल पार्टिसिपेशन भी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

वैल्‍यूएशन

Nifty के लिए 12-मंथ फॉरवर्ड P/E 18.6x पर है, और यह अपने LPA के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं Nifty के लिए 12-मंथ फॉरवर्ड P/B 2.9x पर है, और यह 2.6x के हिस्‍टोरिकल एवरेज से 12% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. BSE की बात करें तो अधिकांश इंडेक्‍स अपने LPAs के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि बीएसई बैंकेक्स और पीएसयू 12 महीने के फॉरवर्ड पी/ई और पी/बी आधार पर डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि मिड और स्‍मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस जारी रहने वाला है.

Strong Portfolio: दिवाली के पहले बाजार में निवेश की है प्लानिंग, ये शेयर चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

बेस्ट 10 लार्जकैप स्टॉक

ICICI Bank, ITC, Bajaj Finance, Larson & Tubro, HCL Tech, Titan Company, Avenue Supermarts, UltraTech Cement, M&M, Bank of Baroda, Zomato

बेस्ट 10 मिडकैप, स्मॉलकैप स्टॉक

Indian Hotels, Ashok Leyland, Godrej Properties, M&M Financial Services, Metro Brands, Kajaria Ceramics, CreditAccess, Global Health, Craftsman Auto

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Midcap Stocks Stock Market Investment Small Cap Stocks