scorecardresearch

इन शेयरों ने 5 साल में 8 गुना तक बढ़ाया पैसा, आगे भी दिखेगा दम; क्या आपने लगाया है पैसा

Crorepati Stocks: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में ही निवेशकों को अमीर बना दिया है.

Crorepati Stocks: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में ही निवेशकों को अमीर बना दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Technical analysis Nifty

We expect the Nifty to play down towards the next support of 13707 in the coming sessions. This level coincides with the 50 day SMA.

Crorepati Stocks: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में ही निवेशकों को अमीर बना दिया है. अगर आप मौजूदा समय में किसी ऐसे ही करोड़पति शेयर की तलाश में हैं तो कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं. इन शेयरों ने पिछले 5 साल में 734 फीसदी तक रिटर्न दिया है या कह सकते हैं कि निवेशकों का पैसा इनमें 8 गुना से ज्यादा बढ़ा है. वहीं इनके फंडामेंटल अभी भी बेहतर दिख रहे हैं. अच्छे फंडामेंटल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आगे भी इनमें तेजी जारी रहने का अनुमान जता रहे हैं. हमने यहां इन्हीं में से 4 शेयरों का चुनाव किया है, जिनमें एक्सकॉर्ट, फिलिप कॉर्बन और बॉयोकॉन शामिल हैं. वहीं उनमें 5 साल से जारी तेजी आगे भी रहने वाली है.

Escorts

5 साल में रिटर्न: 734%

एक्सकॉर्ट ग्रुप लीडिंग ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी इसके अलावा मोबाइल क्रेन, रेलवे इक्विपमेंट कंस्ट्रक्शन मशीनरी और मैटेरियल हैंडलिंग में आॅपरेट कर रही है. पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 734 फीसदी रिटर्न मिला है. यानी इसमें निवेशकों का पैसा 8 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. ब्रोकरेज हाउस सीडी इक्वीसर्च ने आगे भी शेयर में तेजी जारी रहने का अनुमान जताया है. शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 1610 रुपये का लक्ष्य तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 1300 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें आगे 24 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है.इंडियन एग्रीकल्चर सेक्टर में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म हो रहे हैं. आने वाले दिनों में ट्रैक्टर और एग्री इक्विपमेंट की डिमांड बढ़ेगी.

फिलिप्स कॉर्बन

5 साल में रिटर्न: 581%

Advertisment

फिलिप्स कॉर्बन ब्लैक (PCBL) भारत की सबसे बड़ी कॉर्बन ब्लैक प्रोड्यूसर कंपनी है. कॉर्बन ब्लैक आटोमोटिव टायर में इस्तेमाल होने वाला प्रमुख रॉ मटेरियल है. कंपनी के भारत में 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और कुल रेटेड प्रोडक्शन कैपेसिटी 5,15,000 MT सालाना है. फिलिप्स कॉर्बन ब्लैक ने पिछले 5 साल में 581 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रो​करेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार आगे भी शेयर में तेजी की गुंजाइश है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 210 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 170 रुपये के लिहाज से इसमें मौजूदा भाव से 24 फीसदी रिटर्न आगे मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: 2021 में SIP के लिए बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड! 5 साल में 10 हजार मंथली निवेश को बना चुके हैं 10 लाख

बॉयोकॉन

5 साल में रिटर्न: 436%

बॉयोकॉन भारत की जानी मानी फार्मा कंपनी है. कंपनी अफोर्डेबल बॉयोसीमिलर्स, नॉवेल बॉयोलॉजिक्स और कॉम्प्लेक्स APIs बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स 120 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल हो रहे हैं. बॉयोकॉन ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 436 फीसदी तक रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने शेयर में 520 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर के करंट प्राइस 450 के लिहाज से इसमें आगे 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल बॉयोसीमिलर स्पेस में कंपनी की स्थिति मजबूत है. अन्रिंग विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत है.

(Note: हमने यहां जानकारी शेयरों के प्रदर्शन और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market