scorecardresearch

Short Term Investment Strategy: ये 4 शेयर 30 दिन में दे सकते हैं 25% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद दौड़ लगाने को तैयार

Short Term Stocks Strategy: हाल ही में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. अच्‍छे रिटर्न के लिए आप भी दांव लगा सकते हैं.

Short Term Stocks Strategy: हाल ही में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. अच्‍छे रिटर्न के लिए आप भी दांव लगा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Investment Strategy: ये 4 शेयर 30 दिन में दे सकते हैं 25% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद दौड़ लगाने को तैयार

Stock Strategy: बाजार में अभी कई ऐसे फैक्‍टर हैं, जिनके चलते अनिश्चितता कायम है.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार उठा पठक का दौर जारी है. बाजार में रिकवरी आ रही है तो बिकवाली भी आ जा रही है. फिलहाल बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Mahindra Holidays & Resorts India, Pidilite Industries और LIC Housing Finance जैसे शेयर शामिल हैं.

झुनझुनवाला फैमिली की पसंद का ये बैंकिंग स्‍टॉक रिकॉर्ड हाई पर, आगे भी आएगी तेजी, कितना है टारगेट?

Mahindra Holidays & Resorts India

Advertisment

CMP: 285 रुपये
Buy Range: 280-275 रुपये
Stop loss: 260 रुपये
Upside: 13% - 18%

शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 275 रुपये के लेवल के आस पास से 1 साल का कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. शेयर अपना हायर टॉप्‍स एंड बॉटम बना रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 313-327 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

PCBL

CMP: 142 रुपये

Buy Range: 138-134 रुपये
Stop loss: 127 रुपये
Upside: 14% – 20%

शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 138 रुपये के लेवल के आस पास मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. शेयर अपना हायर टॉप्‍स एंड बॉटम बना रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 155-163 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Pidilite Industries

CMP: 2871 रुपये
Buy Range: 2850-2794 रुपये
Stop loss: 2651 रुपये
Upside: 12% – 15%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 2750 रुपये के लेवल के आस पास मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. शेयर अपना हायर टॉप्‍स एंड बॉटम बना रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 3150-3235 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

LIC Housing Finance

CMP: 418 रुपये
Buy Range: 416-408 रुपये
Stop loss: 385 रुपये
Upside: 10% –18%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 407 के लेवल के पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. शेयर अपना हायर टॉप्‍स एंड बॉटम बना रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 455-485 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Tips Stock Market Investment