/financial-express-hindi/media/post_banners/eRWHbE4kJlnu59JO8bcF.jpg)
अनिश्चितता के बाद भी शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिली है. (pexels)
Short Term Stocks Update: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिली है. जुलाई में निफ्टी में मंथली बेसिस पर 8.7 फीसदी ग्रोथ रही है. अगस्त में भी ये ट्रेंड कायम दिख रहा है. हालांकि फिर भी बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें KPIT Technologies, Minda Industries, Zydus Lifesciences और Bharat Forge जैसे शेयर शामिल हैं.
KPIT Technologies
CMP: 569 रुपये
Buy Range: 565-555 रुपये
Stop loss: 525 रुपये
Upside: 13%-17%
डेली टाइम फ्रेम पर KPIT Technologies के शेयर ने 4 महीने के मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का 555 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स और बॉटम्स फॉर्मेशन कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 630-655 का लेवल दिखा सकता है.
Minda Industries
CMP: 560 रुपये
Buy Range: 555-545 रुपये
Stop loss: 518 रुपये
Upside: 12%–16%
वीकली चार्ट पर Minda Industries के शेयर ने 6 से 8 महीने के कप एंड हैंडल फॉर्मेशन का ब्रेकआउट 547 रुपये के आस पास से कंफर्म किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 615-640 का लेवल दिखा सकता है.
Zydus Lifesciences
CMP: 387 रुपये
Buy Range: 382-376 रुपये
Stop loss: 360 रुपये
Upside: 10%–16%
शेयर ने वीकली चार्ट पर हॉरिजेंटल चैनल का ब्रेकआउट 378 के लेवल पर किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50 और 100 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 418-440 का लेवल दिखा सकता है.
Bharat Forge
CMP: 789 रुपये
Buy Range: 780-765 रुपये
Stop loss: 720 रुपये
Upside: 11%–17%
वीकली चार्ट पर Bharat Forge के शेयर ने डिसेंडिंग चैनल का ब्रेकआउट 745 रुपये के आस पास से कंफर्म किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 860-900 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)