scorecardresearch

ये 4 शेयर दे सकते हैं 26% तक रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद बने ब्रोकरेज की पसंद

Stock Tips: वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अबतक मिला जुला रहा है.

Stock Tips: वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अबतक मिला जुला रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
US Stocks, S&P 500 futures, Nasdaq 100, stimulus package, economy, U.S. presidential election

Stock markets in the United States were again seen jumping higher on Thursday.

High Return Shares in India 2020: वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अबतक मिला जुला रहा है. हालांकि ये साफ तौर पर दिख रहा है कि कई कंपनियां लॉकडाउन के दबाब से उबरने में सफल रही हैं. इस दौरान कई कंपनियों ने अपने प्रदर्शन से आगे के लिए बेहतर उम्मीद जताई है. तिमाही नतीजों के प्रदर्शन के बाद ऐसी ही कुछ कंपनियों के शेयर ब्रोकरेज हाउस की पसंद बने हें, जिनके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं. अगर आप कुछ बेहतर शेयरों की तलाश में हें तो हमने यहां 4 शेयर चुने हैं, जिनमें ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. इनमें HDFC लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी, बजाज आटो, एसीसी और फेडरल बैंक हैं. ये शेयर आगे 26 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी

HDFC लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी में ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे ने 704 रुपये के ​लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी का टोटल ग्रॉस रीटेन प्रीमियम (GWP) सालाना आधार पर 34.8 फीसदी और तिमाही आधार पर करीब 74 फीसदी बढ़ गया है. मजबूत नए बिजनेस और हेल्ठी रीन्यूवल के चलते कंपनी को फायदा हुआ है. HDFC लाइफ इंश्योंरेंस का मार्केट शेयर

Advertisment

वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया है. कंपनी का मार्केट शेयर प्राइवेट प्लेयर्स में 27.4 फीसदी है. कंपनी का नेट वर्थ सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 7,790 करोड़ हो गया है. एंबेडेड वैल्यू भी 16 फीसदी बढ़कर 23,330 करोड़ हो गया है. करंट प्राइस 562 रुपये के लिहाज से शेयर में करीब 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

बजाज आटो

आटो मेकर कंपनी बजाज आटो में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने 3570 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. दूसरी तिमाही में टू व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी को सालाना आधार पर 6 फीसदी ग्रोथ मिली है. इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 5,50,195 टू व्हीलर बेचीं हैं. आपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 16.6 फीसदी से बढ़कर 17.7 फीसदी हो गया है. सितंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के पास सरप्लस कैश था. बजाज आटो को दूसरी तिमाही में 1138 करोड़ का मुनाफा हुआ है. रेवेन्यू में 7 फीसदी कमी आई है. लॉकडाउन के बाद अब धीरे धीरे बिजनेस सामान्य हो रहा है. करंट प्राइस 309 रुपये के लिहाज से इसमें 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ACC

ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे ने एसीसी में 1815 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 1629 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. एसीसी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये रहा है. सीमेंट और आरएमएक्स दोनों सेग्मेंट में वॉल्यूम ग्रोथ रही है. EBITDA सितंबर तिमाही में 20.5 फीसदी सालाना आधार पर और 27.8 फीसदी तिमाही आधार पर बढ़ गया है. EBITDA मार्जिन में का सुधार हुआ है और यह 19.4 फीसदी रहा है. हालांकि अदर इनकम में कमी आई है.

फेडरल बैंक

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक में 70 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. वहीं, SPA सिक्योरिटीज ने 124 रुपये का लक्ष्य तय किया है. सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक में हेल्दी नेट इंटरेस्ट इनकम के चलते मजबूत आपरेटिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली है. कोर फीस में रिकवरी है, वहीं प्रेविजनिंग कवरेज में भी सुधार देखने को मिला है. हालांकि कोविड 19 के चलते ज्यादा प्रोविजन से बैंक के मुनाफे पर असर हुआ है. लोन कलेक्शन एफिसिएंसी में भी सुधार है. करंट प्राइस 56 रुपये के आधार पर देखें तो इसमें 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(नोट: हमने यहां कंपनी के प्रदर्शन और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर लाह दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Hdfc Life Federal Bank Acc