scorecardresearch

Stocks to Buy: 1 महीने में मिल सकता है 22% तक रिटर्न, ब्रेककआउट के बाद ये 4 शेयर दौड़ लगाने को तैयार

Short Term Investment: कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर मंदी का भी डर बना हुआ है. इसी वजह से शेयर बाजार में अभी अनिश्चितताएं बरकरार हैं.

Short Term Investment: कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर मंदी का भी डर बना हुआ है. इसी वजह से शेयर बाजार में अभी अनिश्चितताएं बरकरार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Buy: 1 महीने में मिल सकता है 22% तक रिटर्न, ब्रेककआउट के बाद ये 4 शेयर दौड़ लगाने को तैयार

Stock Tips: एक्सपर्ट अभी निवेशकों को सतर्क रहकर क्‍वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार भले ही इस साल हरें निशान में आ गए हैं, बाजार में अनिश्चितताएं बरकरार हैं. आज भी बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्‍स 1 साल के हाई पर गया, जिसके कुछ देर बाद लाल निशान में आ गया. महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन पर बाजार की नजर है. कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर मंदी का भी डर बना हुआ है. इसी वजह से बाजार में एक शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी संभव है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्‍वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.

Arvind Smartspaces

CMP: 278 रुपये
Buy Range: 275-270 रुपये
Stop loss: 253 रुपये
Upside: 15%-20%

Advertisment

Arvind Smartspaces ने वीकली टाइमफ्रेम पर “कप एंड हैंडल” पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. ब्रेक आउट के बाद शेयर ने ब्रेक आउट एरिया को रीटेस्‍ट किया और इसके ऊपर कंसोलिडेट हुआ. शेयर में वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. अगले कुछ दिनों में यह 313-327 का लेवल देख सकता है.

Mutual Funds ने खरीदे ये 10 लार्जकैप और 10 मिडकैप स्‍टॉक, क्‍या आपने भी किसी में लगाया है दांव

Allcargo Logistics Ltd.

CMP: 452 रुपये
Buy Range: 450-442 रुपये
Stop loss: 413 रुपये
Upside: 15% –22% रुपये

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का 400 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो भागीदारी बढ़ने के संकेत है. शेयर ब्रेकआउट एरिया 445-380 के ऊपर कंसोलिडेट हो रहा था. शेयर में डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. अगले कुछ दिनों में यह 512-543 का लेवल देख सकता है.

Mindtree Ltd.

CMP: 3662 रुपये
Buy Range: 3660-3588 रुपये
Stop loss: 3440 रुपये
Upside: 10%-13%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने डाउनवर्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का 3550 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. शेयर ने 3660 के ऊपर कप एंड हैंडल पैटर्न का भी ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो भागीदारी बढ़ने के संकेत है. शेयर ब्रेकआउट एरिया 445-380 के ऊपर कंसोलिडेट हो रहा था. शेयर में डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. अगले कुछ दिनों में यह 3990-4085 का लेवल देख सकता है.

Jubilant Ingrevia

CMP: 576 रुपये
Buy Range: 570-560 रुपये
Stop loss: 523 रुपये
Upside: 15%-18%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 569-553 के लेवल के बीच मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. शेयर ने 369-411 रेंज के ऊपर मीडियम टर्म कंसोलिडेटेड रेंज का भी ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो भागीदारी बढ़ने के संकेत है. शेयर ब्रेकआउट एरिया 445-380 के ऊपर कंसोलिडेट हो रहा था. शेयर में वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. अगले कुछ दिनों में यह 650-665 का लेवल देख सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Stock Market Investment