scorecardresearch

Investment Strategy: बड़ी रुकावट को पार कर आगे निकले ये 4 शेयर, शॉर्ट टर्म में आएगी जोरदार तेजी

Short Term Idea: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

Short Term Idea: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Investment Strategy: बड़ी रुकावट को पार कर आगे निकले ये 4 शेयर, शॉर्ट टर्म में आएगी जोरदार तेजी

Stocks to Buy: कुछ शेयर मजबूत फंडामेंटल के चलते शार्ट टर्म में तेजी दिखाने को तैयार हैं.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में अनिश्चितताएं कायम हैं. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. पिछले कुछ दिनों में यही ट्रेंड रहा है कि बाजार में रिकवरी आ भी रही है तो बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.

Bharti Airtel

CMP: 799.60 रु
Buy Range: 792-776 रु
Stop loss: 750 रु
Upside: 10%-12%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने रेक्‍टेंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर में 780-640 की रेंज में कंसोलिडेशन देखा गया था. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली टाइम फ्रेम पर शेयर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स की सीरीज बना रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 860-880 रुपये तक तेजी आ सकती है.

Advertisment

Nykaa Bonus Share: नायका में 11% आई तेजी, बोर्ड ने 5:1 बोनस शेयर का किया एलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Aditya Birla Fashion and Retail

CMP: 349 रु
Buy Range: 345-338 रु
Stop loss: 315 रु
Upside: 11%–13%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 320 रुपये के लेवल से हॉरिजोंटल ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 378 -385 रुपये का भाव दिखा सकता है.

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

CMP: 352 रु
Buy Range: 350-343 रु
Stop loss: 320 रु
Upside: 10%–13%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 380- 390 रुपये का भाव दिखा सकता है.

Gujarat Fluorochemicals

CMP: 3949 रु
Buy Range: 3900-3822 रु
Stop loss: 3680 रु
Upside: 10%-14%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का 300 रुपये के आस पास से ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी 20,50,100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI अभी बुलिश मोड में दिख रहा है. शेयर में 4250-4400 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Retail Investors Stock Tips Airtel Stock Market Investment