/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/tgyPjuGd8K1FThV8LZiC.jpg)
बाजार में मौजूद कुछ निगेटिव डोमेस्टिक और ग्लोबल फैक्टर के चलते आगे भी दबाव बना रह सकता है. (image: pixabay)
Stocks Tips: शेयर बाजार में हालिया रिकवरी के बाद फिर करेक्शन देखने को मिल रहा है. रेट हाइक साइकिल के आगे भी जारी रहने और मंदी की आशंका के चलते बाजार वोलेटाइल बना हुआ है. बाजार में मौजूद कुछ निगेटिव डोमेस्टिक और ग्लोबल फैक्टर के चलते आगे भी बाजार पर दबाव बना रह सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को क्वालिटी शेयरों पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं. हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो कीमत के मामले में तो 100 रुपये से सस्ते हैं, लेकिन उनका आउटलुक दमदार नजर आ रह है. मजबूत आउटलुक के चलते उन पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.
RBL Bank
टारगेट प्राइस: 125 रुपये
करंट प्राइस: 98 रुपये
रिटर्न अनुमान: 28 फीसदी
RBL Bank में ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट 125 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 98 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. RBL Bank ने कहा है कि उसके बोर्ड ने लेंडर के बिजनेस के ग्रोथ के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. फंड जुटाना शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.
Ashoka Buildcon
टारगेट प्राइस: 110 रुपये
करंट प्राइस: 76 रुपये
रिटर्न अनुमान: 45 फीसदी
Ashoka Buildcon में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 110 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 76 रुपये के लिहाज से इसमें 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान भी इसे लेकर बुलिश है और 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
Marksans Pharma
टारगेट प्राइस: 80 रुपये
करंट प्राइस: 51 रुपये
रिटर्न अनुमान: 57 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने Marksans Pharma में 80 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है; करंट प्राइस 51 रुपये के लिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यह एक फार्मा कंपनी है जो जेनेरिक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में काम करती है. कंपनी का की फोकस एरिया ओवर द काउंटर (OTC) और प्रेस्क्रिप्सन ड्रग है.
CESC
टारगेट प्राइस: 95 रुपये
करंट प्राइस: 78 रुपये
रिटर्न अनुमान: 22 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने CESC में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 95 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 286 करोड़ रुपये रहा है. पावर सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 17.5 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. पावर डिमांड मजबूत होने का भी फायदा कंपनी को मिला है.
SAIL
टारगेट प्राइस: 96 रुपये
करंट प्राइस: 78 रुपये
रिटर्न अनुमान: 22 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SAIL में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 96 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा है, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 22 फीसदी गिरावट आई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)