scorecardresearch

Budget 2022: Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics समेत ये डिफेंस स्टॉक दिखाएंगे दम! आगे तेजी का अनुमान, चेक करें टारगेट

ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली घरेलू कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर मजबूत ग्रोथ दिखा सकते हैं.

ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली घरेलू कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर मजबूत ग्रोथ दिखा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Budget 2022: Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics समेत ये डिफेंस स्टॉक दिखाएंगे दम! आगे तेजी का अनुमान, चेक करें टारगेट

बजट के बाद डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

Best Defence Stocks to Buy: बजट के बाद डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. Hindustan Aeronautics, Mazagon Shipyard और Mishra Dhatu Nigam में तेजी है तो कुछ शेयरों पर दबाव है. हालांकि बजट 2022 में डिफेंस बजट में 47 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. डिफेंस बजट में मेक इन इंडिया पर सबसे ज्यादा फोकस है. खास बात है कि कुल रक्षा खरीद बजट में 68 फीसदी घरेलू बाजार से खरीदने पर खर्च किया जाएगा. वहीं डिफेंस सेक्टर में रिसर्च पर भी जार है. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली घरेलू कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर मजबूत ग्रोथ दिखा सकते हैं.

डोमेस्टिक कंपनियों के लिए बड़ा बूस्टर

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि बजट में डिफेंस कैपिटल में 13 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं इंडिजीनस कैपिटल बजट में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है. डोमेस्टिक प्रॉक्योरमेंट के लिए डिफेंस कैपिटल बजट में सालाना आधार पर 30 फीसदी इजाफा हुआ है. हायर डोमेस्टिक कैपिटल अलोकेशन से आर्डर इनफ्लो विजिबिलिटी और सेक्टर के लिए वर्किंग कैपिटल में सुधार होगा. यह डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली डोमेस्टिक कंपनियों के लिए बड़ा बूस्टर है. इससे PSU डिफेंस कंपनियों मसलन Hindustan Aeronautics (HAL), Bharat Dynamics (BDL), Bharat electronics (BEL) को फायदा होगा.

किस शेयर में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

Advertisment

Bharat Electronics में ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है और शेयर के लिए 242 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं Hindustan Aeronautics में भी ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है और शेयर के लिए 2618 रुपये का टारगेट दिया है. Bharat Dynamics में भी ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है और शेयर के लिए 600 रुपये का टारगेट दिया है. Mishra Dhatu Nigam में भी ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है और शेयर के लिए 274 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Mazagon Shipyard में ADD की सलाह दी है और टारगेट 330 रुपये रखा है.

Solar Industries में ब्रोकरेज ने HOLD की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 2365 रुपये का रखा है. Garden Reach में ब्रोकरेज ने HOLD की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 255 रुपये का रखा है. Astra Microwave में ब्रोकरेज ने HOLD की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 250 रुपये का रखा है.

कैसा रहा डिफेंस बजट

साल 2022-23 के लिए डिफेंस बजट में 9.84 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 4.78 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 5.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है. डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैपिटल बजट का 68 फीसदी डोमेस्टिक इंडस्ट्री के लिए अलॉट किया जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन देश में ही हो सकेगा. वहीं रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. रिसर्च और डेवलपमेंट को अब प्राइवेट सेक्टर और स्टार्टअप्स के लिए ओपन कर दिया गया है. इसके लिए जारी बजट में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर को दिया जाएगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Union Budget 2022 23 Budget 2022 Hindustan Aeronautics Stock Market Defence Procurement