/financial-express-hindi/media/post_banners/dBr1FCACXcxBDIGCitKu.jpg)
Global equities headed for a record high amid optimism about the outlook under a Joe Biden presidency.
Large-Cap Stock Performance: मार्च में कोरोना वायरस के खोफ में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, जिसमें दिग्गज से लेकर मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में की जमकर पिटाई हुई. हालांकि शेयर बाजार में जितनी तेजी से गिरावट आई, उतनी ही तेजी से बाजार रिकवर भी कर गया. मार्च के बाद से यानी पिछले 6 महीनों में ही शेयर बाजार में ओवरआल 36 फीसदी तेजी आ चुकी है. इस तेजी में सबसे बड़ा हाथ लॉर्जकैप शेयरों का रहा है. बीएसई 100 पर लिस्टेड फ्रंटलाअन शेयरों में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने 6 महीने में ही 90 से 115 फीसदी तक रिटर्न दे दिया है. यानी मार्च के अंत में अगर किसी ने इन शेयरों में पैसा लगाया होगा तो 6 महीने में ही उसकी रकम डबल हो गई.
शेयर बाजार का 6 महीनों का हाल
30 मार्च के बाद से बात करें पिछले 6 महीनों के दौरान शेयर बाजार में जमकर तेजी देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 34 फीसदी और 36 फीसदी की तेजी रही है. इन 6 महीनों में निफ्टी 8281 के स्तर से 11230 तक पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स 28440 से बढ़कर 37981 के स्तर पर आ गया. बीएसई मिडकैप में इस दौरान 43 फीसदी तो स्मालकैप में 59 फीसदी तेजी रही है. बीएसई 500 यानी ब्रॉडर मार्केट में पिछले 6 महीनों में 38 फीसदी तेजी आई है.
6 महीने में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले लॉर्जकैप
वेदांता लिमिटेड 117.7%
रिलायंस इंडस्ट्रीज 109%
महिंद्रा एंड महिंद्रा 108%
अरबिंदो फार्मा 104%
HCL टेक 94%
सिप्ला लिमिटेड 90%
हीरो मोटोकॉर्प 90%
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 87%
टाटा मोटर्स 87%
JSW स्टील लि. 86%
इन शेयरों में आगे भी रहेगी तेजी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18 फीसदी तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 723 रुपये का लक्ष्य रखा है. करंट प्राइस 614 रुपये है.
अरबिंदो फार्मा में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 1005 रुपये और इन्वेसटेक ने 1000 रुपये का लक्ष्य रखा है. करंट प्राइस 800 रुपये के लिहाज से इसमें 25 फीसदी तेजी संभव है.
हीरो मोटोकॉप में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 3900 रुपये और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 3240 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 3153 रुपये के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.