/financial-express-hindi/media/post_banners/zHbBZ4D5JKwKtLCxGsm4.jpg)
Earning Season: वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अब तकरीबन खत्म हो चुका है.
Top Sector & Stocks to Invest: वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अब तकरीबन खत्म हो चुका है. दिसंबर तिमाही में देश की कंपनियों की कमाई मॉडरेट रही है और अनुमान से कमजोर रही. हालांकि फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा है. स्टेपल और डिस्क्रिशनरी दोनों तरह की कंजम्पशन में ब्रॉड बेस्ड स्लोडाउन ने भी कॉर्पोरेट अर्निंग को प्रभावित किया है. फिलहाल अर्निंग सीजन के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कुछ ऐसे सेक्टर और शेयर चुने हैं, जिनमें आगे भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
अर्निंग ग्रोथ अनुमान से कमजोर
ओवरआल ब्रोकरेज हाउस द्वारा कवर की जाने वाली कंपनियों की बात करें तो उनकी अर्निंग में 3QFY23 के दौरान 1% YoY की ग्रोथ दिखी, जबकि 8 फीसदी ग्रोथ रहने की उम्मीद थी. जबकि इस दौरान निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ 11% YoY रही, जिसके 14 फीसदी रहने का अनुमान था. मेटल्स और O&G जैसी ग्लोबल कमोडिटीज में तेज गिरावट से ओवरआल प्रदर्शन पर असर पड़ा. मेटल्स और O&G सेक्टर की अर्निंग में 63 फीसदी और 19 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. सीमेंट, हेल्थकेयर और रिटेन सेक्टर का भी प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा.
इनके प्रदर्शन में हुआ सुधार
चुनौतियों के बाद भी टेक्नोलॉजी कंपनियों का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा है. 6 लगातार तिमाही अंडरफॉर्मर रहने के बाद इनमें रिकवरी देखने को मिली है. हेल्दी लोन ग्रोथ और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते के चलते बैंकिंग सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया. ऑटोमोबाइल की बात करें तो दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर वॉल्यूम में सुधार देखने को मिला है. कमोडिटी की कीमतों में नरमी आने के चलते कंज्यूमर सेक्टर की अर्निंग भी बढ़ी है.
किन शेयरों में अर्निंग अपग्रेड या डाउनग्रेड
FY24E में टॉप अर्निंग अपग्रेड: Tata Motors (19%), ONGC (11%), Bajaj Auto (6%), Dr Reddy’s Labs (5%) और Coal India (4%).
FY24E में टॉप अर्निंग अपग्रेड: Divi’s Lab (-33%), Bharti Airtel (-25%), Eicher Motors (-11%), JSW Steel (-8%) और Tata Steel (-6%).
किन सेक्टर में बने निवेश के मौके
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वह तिमाही नतीजों के बाद BFSI, IT, इंडस्ट्रियल, ऑटो और सीमेंट सेक्टर पर ओवरवेट है. जबकि एनर्जी सेक्टर पर अंडरवेट हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us