/financial-express-hindi/media/post_banners/DP8jkwAZqFDmvvvmmQ1W.jpg)
Smallcaps turn into Multibagger: इस साल स्मालकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. कुछ ऐसे शेयर रहे हैं, जिन्होंने महज 4.5 महीने से कम समय में भी 365 फीसदी तक रिटर्न दे दिए हैं.
Smallcaps turn into Multibagger: इस साल शेयर बाजार में अबतक उतार चढ़ाव के बीच बढ़त देखने को मिली है. साल 2021 में जहां सेंसेक्स करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी में भी 6.80 फीसदी की तेजी रही है. फरवरी में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए थे. लेकिन उसके बाद देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों ने बाजार के मोमेंटम पर ब्रेक लगा दिया. मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि इस दौरान स्मालकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. कुछ ऐसे शेयर रहे हैं, जिन्होंने महज 4.5 महीने से कम समय में भी 365 फीसदी तक रिटर्न दे दिए हैं.
स्मालकैप इंडेक्स में जोरदार तेजी
इस साल अबतक की बात करें तो सेंसेक्स में 3.75 फीसदी और निफ्टी में 6.80 फीसदी की तेजी रही है. मिडकैप इंडेक्स ने 15.90 फीसदी तो स्मालकैप इंडेक्स ने 24 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 इंडेक्स में 10 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बीएसई पर पीएसयूम इंडेक्स ने 23 फीसदी और मेटल इंडेक्स ने 74 फीसदी रिटर्न दिया है. फार्मा इंडेक्स में भी 10 फीसदी तेजी रही है. बैंक और आयल एंड गैस में भी तेजी रही. ये शेयर बने मल्टीबैगर.....
मजेस्को (Majesco)
स्मालकैप शेयर मजेस्को में इस साल अबतक करीब 365 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 16 रुपये से बढ़कर 72 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 56 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 122.70 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 3.22 रुपये है.
मैग्मा फिनकॉर्प
मैग्मा फिनकॉर्प में इस साल अबतक करीब 235 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 40 रुपये से बढ़कर 134 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 94 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 148 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 12.70 रुपये है.
टाटा स्टील BSL
टाटा स्टील में इस साल अबतक करीब 157 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 40 रुपये से बढ़कर 102 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 62 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 108 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 16 रुपये है.
मनाली पेट्रोकेम
मनाली पेट्रोकेम में इस साल अबतक करीब 136 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 36 रुपये से बढ़कर 85 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 49 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 89 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 13.50 रुपये है.
Subex
Subex में इस साल अबतक करीब 116 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 28 रुपये से बढ़कर 61 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 33 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 65 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 4 रुपये है.
Filatex India
Filatex India में इस साल अबतक करीब 109 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 48 रुपये से बढ़कर 100 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 52 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 105 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 23 रुपये है.
मंगलोर केमिकल
मंगलोर केमिकल में इस साल अबतक करीब 106 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 44 रुपये से बढ़कर 90 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 46 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 92.50 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 27.50 रुपये है.
Morepen Labs
Morepen Labs में इस साल अबतक करीब 96 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 30 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 72 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 15.50 रुपये है.
T N पेट्रो प्रोडक्ट
T N पेट्रो प्रोडक्ट में इस साल अबतक करीब 95 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 42 रुपये से बढ़कर 83 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 41 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 88 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 28 रुपये है.
अनंत राज
अनंत राज के शेयर में इस साल अबतक करीब 93 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का भाव 27 रुपये से बढ़कर 52 रुपये हो गया है. रुपये के लिहाज से इसमें 25 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई 62.55 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 14 रुपये है.
(नोट: हमने यहां शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)