scorecardresearch

ये हैं कोरोना संकट के मल्टीबैगर, 3 महीने में ही 2.5 गुना तक बढ़ गया निवेशकों का पैसा

इस कोरोना काल में कुछ शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 3 महीने में ही 176 फीसदी तक रिटर्न मिल गया.

इस कोरोना काल में कुछ शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 3 महीने में ही 176 फीसदी तक रिटर्न मिल गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ये हैं कोरोना संकट के मल्टीबैगर, 3 महीने में ही 2.5 गुना तक बढ़ गया निवेशकों का पैसा

Multibagger Stocks, these stocks become multibagger of corona crisis, Top Gainers of stock market, COVID-19 crisis, these stocks make investors rich in just 3 month, best stock performance इस कोरोना काल में कुछ शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 3 महीने में ही 176 फीसदी तक रिटर्न मिल गया.

फरवरी के तीसरे हफ्ते से देश में कोरोना वायरस महामारी का असर शुरू हो गया था. जिसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन करना पड़ा. आर्थिक गतिविधियां अचानक से ठप पड़ जाने से वित्तीय बाजारों की हालत भी खराब हो गई. शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और बाजार में एक बड़ा करेक्शन देखने को मिला. इस दौरान छोटे और बड़े हर तरह के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और निवेशकों को जमकर नुकसान हुआ. लेकिन इस कोरोना काल में कुछ शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 3 महीने में ही 176 फीसदी तक रिटर्न मिल गया. हमने यहां कुछ ऐसे ही शेयरों की जानकारी दी है.

Advertisment

3 महीने के टॉप गेनर्स

अडानी ग्रीन

पिछले 3 महीने में अडानी ग्रीन के शेयरों में 176 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर 123 रुपये से बढ़कर 341 रुपये पर पहुंच गया. यानी इसमें करीब 217 रुपयों की तेजी आई. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारज की गुजरात बेस्ड रीन्यूवेबल एनर्जी कंपनी है. यह अडानी ग्रुप की बड़ी कंपनी है. हाल ही में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने की बोली जीत ली है. इसके तहत उनकी कंपनी 8000 मेगावॉट का फोटोवोल्टैक पावर प्लांट बनाएगी। साथ ही 2000 मेगवॉट का डोमेस्टिक सोलर पैनल भी उनकी ही कंपनी तैयार करेगी. मौजूदा समय में भारत में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 3300 मेगवॉट है और मॉड्यूल बनाने की क्षमता 8000 मेगावॉट है.

जुबिलेंट लाइफ साइंस

फार्मा सेक्टर की कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंस में पिछले 3 महीने में 110 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर 301 रुपये से बढ़कर 637 रुपये पर पहुंच गया. यानी इसमें 335 रुपये की बढ़त रही है. जुबिलेंट लाइफ साइंस स्पेशिएलिटी इंटरमीडिएट्स, न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट और लाइफ साइंस केमिकल्स सेग्मेंट में कारोबार करती है. कंपनी ने हाल ही में यूएस बेस्ड कंपनी Gilead साइंस के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट पर साइन किया है. इससे कंपनी को अपना बाजार बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी के वित्तीय नतीजे भी बेहतर हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 568 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन भी 16.3 फीसदी से बढ़कर 23.7 फीसदी हो गया है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इसमें 867 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेया की सलाह दी है.

डिशमैन कारबोजेन एमिक्स लिमिटेड

डिशमैन कारबोजेन एमिक्स लिमिटेड में पिछले 3 महीने में 105 फीसदी तेजी रही है. कंपनी का शेयर इस दौरान 61.50 रुपये से बढ़कर 126 रुपये पर पहुंच गया. यानी इस दौरान शेयर में 64 रुपये के करीब बढ़त रही है. डिशमैन कारबोजेन एमिक्स लिमिटेड इंडिया बेस्ड कांट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS) कंपनी है. कंपनी लेट स्टेज क्लिनिकल एंड कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में काम करती है. चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन फ्लैट 25.8 फीसदी रहा था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.2 फीसदी गिरकर 512 करोड़ रुपये रहा है.

ग्लेनमार्क फार्मा

ग्लेनमार्क फार्मा में पिछले 3 महीने में करीब 91 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर 206.50 रुपये से बढ़कर 394.70 रुपये पर पहुंच गया. यानी करीब 188 रुपये की बढ़त रही है. ग्लेनमार्क फार्मा भारत की लीडिंग फार्मा कंपनी है. कंपनी जेनेरिक ड्रग और एक्टिव फार्मा स्युटिकल्स में कंपनी का बाजार बहुत बड़ा है. कंपनी का कई देशों में कारोबार है. कंपनी ने जबसे मानव ट्रायल शुरू किया है, तबसे शेयर में अच्छी तेजी देखी गई है. कंपनी को हाल ही में यूएसएफडीए से भी कुछ अप्रूवल मिले हैं, जिससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

इन शेयरों में भी 100% से ज्यादा तेजी

इसके अलावा इन 3 महीनों में सुजलॉन एनर्जी, रिलायंस पावर, वोडाफोन आइडिया और जैन इरीगेशन में भी 100 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. लेकिन शेयर का भाव 10 रुपये या इससे भी कम होने के नाते हमने इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है.

(नोट: हमने ये जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)