scorecardresearch

Stock Market 2022: सेंसेक्स 2 महीने में 51000 से 59000, इन शेयरों ने दिखाया दम, इस साल 250% तक मिला रिटर्न

Sensex, Nifty Performance in 2022: घरेलू शेयर बाजार ने ग्लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. इस साल अबतक की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है.

Sensex, Nifty Performance in 2022: घरेलू शेयर बाजार ने ग्लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. इस साल अबतक की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market 2022: सेंसेक्स 2 महीने में 51000 से 59000, इन शेयरों ने दिखाया दम, इस साल 250% तक मिला रिटर्न

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)

Sensex, Nifty Performance, Top Gainers YTD: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. आज इसी रिकवरी में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ और लंबे समय बाद 59000 का लेवल पार किया. निफ्टी भी 17700 का लेवल पार करने में कामयाब रहा है. तमाम चुनौतियों मसलन रेट हाइक, महंगाई, कमोडिटी में उतार चढ़ाव, मंदी की आशंका और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बाद भी घरेलू शेयर बाजार ने ग्लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. इस साल अबतक की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है. इस दौरान बाजार में कई शेयरों ने बाजार को बूसट दिया और 1 जनवरी से अबतक उनमें 100 फीसदी से 250 फीसदी तक तेजी आई है.

इस साल सेंसेक्स 2 फीसदी मजबूत

इस साल की बात करें तो ज्यादातर समय बाजार में गिरावट की चर्चा होती रही. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो रिकवरी है, उसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का रिटर्न पॉजिटिव हो गया. आज इंट्राडे में सेंसेक्स ने 59,485 का लेवल टच किया. इंडेक्स में इस साल 1200 अंकों से ज्यादा तेजी रही. वहीं निफ्टी ने आज 17719 का लेवल टच किया. इंडेक्स में इस साल 350 अंकों से ज्यादा या 2 फीसदी तेजी रही. सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न, जबकि निफ्टी 50 के 29 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है.

Advertisment

ICICI Bank, ITC, SBI, HDFC पर एक्सपर्ट का सबसे ज्यादा भरोसा, 98% ने दी Buy रेटिंग, लेकिन ये शेयर डुबो सकते हैं पैसे

बैंक निफ्टी ने किया आउटपरफॉर्म

इस साल की बात करें तो बैंक निफ्टी ने आउटपरफॉर्म किया है और इंडेक्स ने 1 जनवरी से अबतक 3370 अंकों या करीब 10 फीसदी तेजी दिखाई. हालांकि निफ्टी IT में इस साल 22 फीसदी गिरावट रही. मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा तो स्मालकैप में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्स ने 1 फीसदी रिटर्न दिया है. कंज्यूमर गुड्स में पॉजिटिव रिटर्न मिला. BSE PSU इंडेक्स ने 8 फीसदी रिटर्न दिया है. आटो इंडेक्स में 20 फीसदी का हाई रिटर्न मिला. OIL एंड GAS ने भी 10 फीसदी से ज्यदा रिटर्न दिया. पावर शेयरों में भी इस साल जोरदार तेजी रही.

सेंसेक्स साल के लो से 17% मजबूत होकर 59400 के पार, निफ्टी 17700 के करीब, बाजार को बूस्ट देने वाले 5 फैक्टर

लार्ज कैप: सबसे ज्यादा रिटर्न

Adani Power: 247%
Adani Transmission: 100%
Adani Total Gas: 96%
Hindustan Aeronautics: 88%
Fine Organic: 76%

मिडकैप: सबसे ज्यादा रिटर्न

Rajratan Global: 174%
Deepak Fertilizers.: 140%
GMDC: 135%
Bharat Dynamics: 128%
JK Paper: 112%
Shoppers Stop: 87%

स्मालकैप: सबसे ज्यादा रिटर्न

Vadilal Industries: 159%
BLS International: 145%
CPCL: 145%
Mirza International: 144%
Sr. Rayala. Hypo: 137%
West Coast Paper: 127%
T N Newsprint: 117%
Himadri Special: 111%
Marathon Nextgen: 109%
Andhra Paper: 96%

माइक्रो कैप: सबसे ज्यादा रिटर्न

TGV Sraac: 127%
TCPL Packaging: 118%
Orient Bell: 80%
Ruchira Papers: 80%
Simplex Infra: 73%

BSE-500 इंडेक्स के टॉप गेनर्स

Bharat Dynamics: 128%
JK Paper: 112%
Himadri Special: 111%
Adani Transmission: 100%
Adani Total Gas: 96%

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stock Market Investment