/financial-express-hindi/media/post_banners/oVZr7fcsL3IPqZh007p5.jpeg)
निवेश के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर सस्ते में मिल रहा है और अगर अभी निवेश करते हैं को 680 रुपये का टारगेट प्राइस हासिल करने पर 54 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं. (Image- Pixabay)
Cement Sector Stock: स्टॉक मार्केट से शानदार मुनाफा कमाने का एक बेसिक फॉर्मूला है कि सस्ते में खरीदो और महंगे में बेचो. सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के शेयर बीएसई पर आज 29 जुलाई को 442.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं जो 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का आकलन है कि इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी का रिटर्न हासिल किया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है और 680 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
Yes Bank दस फीसदी शेयर बेचकर जुटाएगा 8898 करोड़, Carlyle और Advent को बेची जाएगी प्राइवेट इक्विटी
JK Lakshmi Cement पर एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे दांव
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी की मौजूदा लो गियरिंग और हेल्दी कैश फ्लो के टलते इसके उदयपुर विस्तार की योजना को सपोर्ट मिलेगा और इसके बैलेंस शीट व आरओई (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) पर खास असर नहीं दिखेगा. उदयपुर प्लांट के विस्तार में तेजी के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट डेट (Net Debt) तिमाही आधार पर लगभग स्थिर रहा.
46 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
जेके लक्ष्मी सीमेंट के भाव एक साल पहले 29 जुलाई 2021 को 815.25 रुपये के भाव पर थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है. अभी इसके शेयर इस रिकॉर्ड भाव से करीब 46 फीसदी डिस्काउंट यानी 442.55 रुपये के भाव पर मिल रहा है. इसका मतलब हुआ कि निवेश के लिए यह शेयर सस्ते में मिल रहा है और अगर अभी निवेश करते हैं को 680 रुपये का टारगेट प्राइस हासिल करने पर 54 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)