/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/aZ3UXOcAWi2YTwAWt8yP.jpg)
Multibagger Share: ब्रोकरेज का कहना है कि Angel One ने अपना बिजनेस मोमेंटम बनाए रखा है.
Angel One Stock Target Price: करीब 23 महीने पहले ही बाजार में लिस्ट हुए शेयर Angel One ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर में अपने रिकॉर्ड हाई से गिरावट है, इसके बाद भी आईपीओ प्राइस की तुलना में इसमें 350 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है. यह बीते 2 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले आईपीओ में शामिल है. शेयर मेूं अपसाइड मोमेंटम बना हुआ है और एक बार यह फिर रिकॉर्ड तेजी की ओर बढ़ सकता है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर पर भरोसा जलताया है और खरीदारी की सलाह के साथ 1830 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है. शेयर अभी 1400 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. 1 महीने में यह 11 फीसदी मजबूत हुआ है.
अभी भी मिल सकता है 30% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Angel One ने अगस्त 2022 में अपना बिजनेस मोमेंटम बनाए रखा है. ऑर्डर के नंबर, क्लाइंट बेस और ग्रॉस क्लाइंट एक्यूजीशन में मंथली बेसिस पर 9%/4%/29% इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं और FY22-24E के दौरान अर्निंग में 12 फीसदी CAGR से ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं FY24E में कंपनी का PAT 780 करोड़ रुपये रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1830 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है; करंट प्राइस 1400 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न और मिलने की गुंजाइश है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Angel One ने अगस्त 2022 में ऑपरेटिंग इंडीकेटर्स में रिकवरी दिखाई है. Q2FY23 में कंपनी का PAT करीब 184 करोड़ रुपये रह सकता है. रेगुलेटरी अपडेट से कंपनी पर ज्यादा कुछ असर नहीं होगा. आने वाले दिनों में बिजनेस में मजबूती आने की उम्मीद है.
2 साल पहले शुरू हुई थी ट्रेडिंग
Angel One की शेयर बाजार में 5 अक्टूबर 2020 को लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस 306 रुपये तय किया गया था, जबकि यह कमजोर होकर 275 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग डे पर इसमें 10 फीसदी गिरावट रही. वहीं अब शेयर 1400 के पार निकल गया है और इसमें इश्यू प्राइस से करीब 350 फीसदी तेजी है. शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई 2022 रुपये है, जो इस साल अप्रैल में बना था. जबकि 1 साल का लो 992 रुपये है, जो नवंबर 2021 में बना था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)