/financial-express-hindi/media/post_banners/fRTKKWrFi7v4PaygfMbv.jpg)
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) ने छह महीने पहले लाइफ साइंस फर्म Jubilant Ingrevia के शेयरों में पैसा लगाया था. तब से लेकर अब तक इस शेयर के रिटर्न में 200 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल दिखा है. 19 मार्च 2021 को यह शेयर 258.35 रुपये पर लिस्ट हुआ था लेकिन अब यह शेयर 752 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के एक करोड़ से अधिक शेयर हैं. इस तरह जून तिमाही में उनकी इस कंपनी में 6.29 फीसदी हिस्सेदारी बनती है. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 25.20 लाख शेयर हैं. उनकी कंपनी में 1.58 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jubilant Ingrevia का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,330 करोड़ रुपये
Jubilant Ingrevia का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,330 करोड़ रुपये का है. जून तिमाही में इसमें एफआईआई की 18.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास इसके 2.97 करोड़ शेयर हैं. म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के 12.27 लाख शेयर हैं. यह हिस्सेदारी लगभग 0.77 फीसदी बैठती है. पहली तिमाही के आखिर में कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 50.92 फीसदी है. उनके पास कंपनी के 8.11 करोड़ शेयर हैं.
नेट प्रॉफिट में 258.04 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज
जून तिमाही में Jubilant Ingrevia के नेट प्रॉफिट में 258.04 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की थी और यह बढ़ कर 138.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. जबकि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.59 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 65.25 फीसदी बढ़ कर 1,105 रुपये पर पहुंच गई थी. जबकि पिछले वित्त वर्ष में जून तिमाही में बिक्री 668.93 करोड़ रुपये की रही थी. कंपनी का EPS बढ़ कर 8.67 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3.69 रुपये था. वित्त वर्ष 2020-21 में भी कंपनी को अच्छा मुनफा हुआ था. वॉल्यूम में बढ़ोतरी की वजह से रेवेन्यू ग्रोथ को भी रफ्तार मिली थी. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कैपेक्स 122 करोड़ रुपये का था.