scorecardresearch

Archean Chemical IPO का रिटेल हिस्‍सा 229 भरा, लेकिन फाइव स्‍टार बिजनेस को नहीं मिला निवेशकों से भाव

Archean Chemical Industries का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक 81 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है.

Archean Chemical Industries का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक 81 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Archean Chemical IPO का रिटेल हिस्‍सा 229 भरा, लेकिन फाइव स्‍टार बिजनेस को नहीं मिला निवेशकों से भाव

इस हफ्ते एक के बाद आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं, लेकिन निवेशकों का रिस्‍पांस सुस्‍त है.

IPO Subscription Status: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक के बाद आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. लेकिन निवेशकों का रिस्‍पांस सुस्‍त नजर आ रहा है. 9 नवंबर को 2 कंपनियों का आईपीओ खुला था. इनमें Archean Chemical और Five Star Business Finance शामिल हैं. Archean Chemical का आईपीओ अपने दूसरे दिन अबतक 100 फीसदी भी नहीं भर पाया है. वहीं फाइव स्‍टार बिजनेस को अबतक सिर्फ 8 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन ही मिला है. आज 10 नवंबर को लॉन्‍च होने वाला आईपीओ Kaynes Tech अपने पहले दिन अबतकअबतक 6 फीसदी भरा है.

Archean Chemical: रिटेल हिस्‍सा 2.3 गुना भरा

आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक Archean Chemical Industries 81 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 229 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍स 131 फीसदी भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 4 फीसदी भरा है.

Advertisment

यह स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्‍यू का साइज 1462 करोड़ रुपये है.

Five Star Business Finance: अबतक 8 फीसदी भरा

Five Star Business Finance का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक 8 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 5 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍स 3 फीसदी भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 20 फीसदी भरा है.

यह गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो छोटे कारोबारियों को लोन देती है. इश्‍यू के जरिए कंपनी की योजना 1960 करोड़ जुटाने की है. वहीं इसके लिए 450 से 474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.

Kaynes Tech: पहले दिन अबतक 6 फीसदी सब्‍सक्राइब

Kaynes Tech का आईपीओ पहले दिन दोपहर 3:20 बजे तक 6 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 4 फीसदी भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 146 फीसदी भरा है. यह स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. Kaynes Technology एक तेजी से ग्रोथ कर रही ESDM सर्विसेज कंपनी है, जिसका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है.

Stock Market Stock Market Investment Ipo