scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 3 का m-cap 98,623 करोड़ रु बढ़ा, Infosys को सबसे ज्यादा फायदा

फायदे में रहने वाली दो अन्य कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहीं.

फायदे में रहने वाली दो अन्य कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहीं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Three of the 10 most valued companies added a total of Rs 98,622.89 crore to their market valuation last week, led by stellar gains in Infosys

Image: Reuters

Three of the 10 most valued companies added a total of Rs 98,622.89 crore to their market valuation last week, led by stellar gains in Infosys Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 98,622.89 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही. इसके अलावा फायदे में रहने वाली दो अन्य कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहीं. हालांकि शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, लेकिन उनका कुल नुकसान 37,701.1 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 52,046.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,027.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.4 फीसदी बढ़ा है. इससे बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयर में नौ फीसदी से अधिक की बढ़त रही. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 25,751.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,232.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20,824.95 करोड़ रुपये बढ़कर 12,11,682.08 करोड़ रुपय पर पहुंच गया.

बाकी 7 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट एचडीएफसी का मूल्यांकन 13,920.21 करोड़ रुपये घटकर 3,13,269.70 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 7,617.34 करोड़ रुपये घटकर 8,26,031.21 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 4,205.71 करोड़ रुपये घटकर 2,29,156.24 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 4,175.28 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,62,864.37 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 4,009.83 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,09,521.05 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 3,403.97 करोड़ रुपये घटकर 6,03,463.97 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 368.76 करोड़ रुपये टूटकर 2,38,469.29 करोड़ रुपये पर आ गया.

लॉकाडाउन से स्मार्टफोन का बाजार 50 फीसदी गिरा, Xiaomi, Vivo, Samsung टॉप पर बरकरार

रैंकिंग में RIL टॉप पर

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 425.81 अंक या 1.16 फीसदी के लाभ में रहा.

M Capitalisation Infosys Market Capitalisation