scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ घटा, Reliance को सबसे अधिक नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, बजाज फाइनेंस और अडाणी ट्रांसमिशन लाभ में रहे.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, बजाज फाइनेंस और अडाणी ट्रांसमिशन लाभ में रहे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

घरेलू शेयर बाजारों में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,22,852.25 करोड़ रुपये घट गया.

Mcap of Top 10 Firms: घरेलू शेयर बाजारों में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,22,852.25 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इसके अलावा आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई. दूसरी ओर इस सप्ताह में HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, बजाज फाइनेंस और अडाणी ट्रांसमिशन लाभ में रहे और उनका कुल मार्केट कैप 62,221.63 करोड़ रुपये था. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05 फीसदी लुढ़क गया.

Congress rally in Delhi: रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के बीच आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम, घर से निकलने से पहले जान लें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

किसे कितना नुकसान

Advertisment
  • बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा.
  • TCS का बाजार पूंजीकरण 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया.

Asia Cup 2022 : एशिया कप में फिर आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, फैंस के लिए रोमांचक होगा मैच

इन्हें हुआ फायदा

इसके विपरीत HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,653.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गया. अडाणी ट्रांसमिशन ने मंगलवार (30 अगस्त) को शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में प्रवेश किया. इस सप्ताह में कंपनी का मार्केट कैप 12,494.32 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,408.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये हो गया.

(इनपुट-पीटीआई)

Hdfc Bank Reliance Industries Infosys Market Capitalisation