scorecardresearch

Stock Market Outlook: निफ्टी 1 साल में तोड़ सकता है 20000 का लेवल, साल 2023 के लिए चुनें ये 16 क्‍वालिटी शेयर

Stock Market Investment: नवंबर महीने में ज्‍यादातर सेक्‍टर पॉजिटिव बंद हुए. बैंकिंग खासतौर से PSU बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली.

Stock Market Investment: नवंबर महीने में ज्‍यादातर सेक्‍टर पॉजिटिव बंद हुए. बैंकिंग खासतौर से PSU बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Outlook: निफ्टी 1 साल में तोड़ सकता है 20000 का लेवल, साल 2023 के लिए चुनें ये 16 क्‍वालिटी शेयर

Stock Market: पिछले कुछ महीनों की बात करें तो भारतीय शेयर बाजारों ने आउटपरफॉर्म किया है.

Make Your Stocks Portfolio Strong: पिछले 2 महीनों की बात करें तो भारतीय शेयर बाजारों ने आउटपरफॉर्म किया है. मेजर ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में भारत में ज्‍यादा स्‍टेबिलिटी रही है. 3.4 लाख करोड़ डॉलर के साथ भारत अब दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन गया है. इस साल की शुरूआत जहां बाजार में गिरावट के साथ हुई थी, अब पिछले 1 साल NIFTY 50 इंडेक्‍स 10 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में कमजोरी आई है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कई निगेटिव फैक्‍टर अब डिस्‍काउंट हो चुके हैं और दिसंबर 2023 के अंत तक यानी अगले 1 साल में निफ्टी 20400 का लेवल छू सकता है.

हाल ही में बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

ब्रोकरेज का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बाजार में फिर भागीदारी बढ़ने लगी है. FII का इनफ्लो बढ़ने से निफ्टी ने हाल ही 18758 का रिकॉर्ड हाई बनाया है. पिछले 1 महीने में लार्जकैप में 4 फीसदी रैली दिखी. वहीं इस दौरान मिड और स्‍माल‍कैप में 2%/3% रैली रही. ब्रॉडर मार्केट का भी प्रदर्शन सुधर रहा है. कुल मिलाकर भारतीय बाजारों पर संभावित स्‍लोडाउन का बहुत ज्‍यादा रिस्‍क नहीं दिख रहा है. निगेटिव फैक्‍टर डिस्‍काउंट हो रहे हैं.

Advertisment

Uniparts India: IPO में पैसे लगाने वालों को मिलने वाले हैं शेयर, लिस्टिंग को लेकर कैसे संकेत? होगा मुनाफा या नुकसान

IT और बैंकिंग सेक्‍टर से मिलेगा बूस्‍ट

नवंबर महीने में ऑटो और फार्मा सेक्‍टर को छोड़कर सभी सेक्‍टर पॉजिटिव बंद हुए. बैंकिंग खासतौर से PSU बैंकिंग सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा रिकवरी देखने को मिली. सितंबर तिमाही में बैंकों की अर्निंग मजबूत रही है. एसेट क्‍वालिटी बेहतर देखने को मिली. वहीं लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहे IT सेक्‍टर में भी रिकवरी देखने को मिली. बैकिंग और आईटी सेक्‍टर में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्‍मीद है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा. फाइनेंशियल सेक्‍टर सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर हो सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23/24/25 के दौरान NIFTY EPS 817/930/1049 पर रह सकता है यानी इनमें 11%/14%/13% ग्रोथ क अनुमान है.

दिसंबर 2023: निफ्टी में 20,400 का लेवल

ब्रोकरेज हाउस ने निफ्टी के लिए दिसंबर 2023 तक का टारगेट 20400 रखा है. यानी 1 साल में निफ्टी में करंट लेवल से करीब 9 से 10 फीसदी तेजी संभव है. ब्रोकरेज के नुसार बुल केस में निफ्टी दिसंबर 2023 तक 22,500 का लेवल टच कर सकता है. जबकि बियर केस में यह 18400 के लेवल पर आ सकता है.

ब्रोकरेज हाउस की टॉप पिक्‍स

ICICI बैंक, Tech Mahindra, Maruti Suzuki India, SBI, डालमिया भारत, फेडरल बैंक, वरुण बेवरेजेज, अशोक लेलैंड, Infosys, PNC इंफ्रा, APL अपोलो ट्यूब्‍स, हेल्‍थकेयर ग्‍लोबल एंटरप्राइजेज, प्राज इंडस्‍ट्रीज, CCL Products (India), पॉलीकैब इंडिया, बजाज फाइनेंस

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Nifty Sensex Investment Portfolio Stock Market Stock Market Investment