scorecardresearch

टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर Titan जल्‍द बनाएगा नया रिकॉर्ड, 3325 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

Buy Titan: टाइटन कंपनी के लिए अर्निंग और ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत बनी हुई है. ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में कंपनी मजबूत हो रही है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

Buy Titan: टाइटन कंपनी के लिए अर्निंग और ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत बनी हुई है. ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में कंपनी मजबूत हो रही है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Titan Company

Titan Company Stock: टाइटन कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ जून तिमाही में 20 फीसदी सालाना रही है.

Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप के मल्‍टीबैगर शेयर Titan Company में आज उतार चढ़ाव दिख रहा है. कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं जो पॉजिटिव हैं. कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ जून तिमाही में 20% (YoY) रही है, जबकि हर बिजनेस सेग्‍मेंट में कंपनी ने डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है. कंपनी के बिजनेस अपडेट के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और उन्‍होंने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस देखें तो यह जल्‍द ही अपने नए हाई पर पहुंच सकता है. बता दें कि ये शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख शेयर है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर अभी 3077 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए अर्निंग और ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत बनी हुई है. कंपनी की लंबे समय से कंपाउंडिंग अर्निंग ग्रोथ 20% औसत बनी हुई है. ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में कंपनी मजबूत हो रही है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

Advertisment

Cyient DLM के शेयर ने लिस्टिंग डे पर दिया 56% रिटर्न, मुनाफा बेचकर निकल जाएं या शेयर में बने रहें

बोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले

बोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Titan Company के शेयर में overweight रेटिंग दी है और 3207 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अक्षय तृतीया के चलते कंपनी के बिजनेस को बूस्‍ट मिलेगा. वहीं आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3175 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्‍वैलरी सेल्‍स ग्रोथ उम्‍मीद से बेहतर रहा है. इस सेग्‍मेंट में 4 साल की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 23 फीसदी रही है.

ब्रोकरेज हाउस रेलिगियर ब्रोकिंग

ब्रोकरेज हाउस रेलिगियर ब्रोकिंग ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3147 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में FY23-25E के दौरान 13.7 फीसदी, 23.2 फीसदी और 23.6 फीसदी की CAGR ग्रोथ रह सकती है.

Dividend Stocks: क्या डिविडेंड देने वाले स्टॉक रिटर्न देने में भी हैं चैंपियन, देख लेते हैं इस साल और 1 साल की परफॉर्मेंस

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3242 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में डिमांड मजबूत है. मिक्‍स में सुधार है और हालमार्किंग बेनेफिट भी मिल रहा है. स्‍टोर एक्‍सपेंशन हो रहा है. आईवियर और वॉचेज में भी यही ट्रेंड है. कंपनी के इमर्जिंग बिजनेस मसलन Taneira और वियरेबल प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स बन सकते हैं.

25 इंटरनेशनल स्‍टोर का लक्ष्‍य

Titan ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 25 इंटरनेशनल स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रही है. तनिष्क ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने इंटरनेशनल तनिष्क स्टोर की संख्या को 2 से बढ़ाकर 7 कर ली है. कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. टाटा ग्रुप कंपनी टाइटन इसी क्रम में मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए इंटरनेशनल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे. इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि तनिष्क का लक्ष्य एनआरआई/पीआईओ बाजार में प्रमुख आभूषण ब्रांड बनने का है.

आभूषणों के अलावा, टाटा समूह की कंपनी ने पिछले साल दुबई में चश्मा ब्रांड ‘टाइटन आई प्लस’ का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर भी खोला था. कंपनी ने और भी स्टोर खोलने की योजना बनाई है. कंपनी की ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में ग्रोथ सालाना आधार पर 21% रही है. वॉचेज और वियरेबल्‍स में 13% YoY ग्रोथ रही. सिर्फ घड़ी सेग्‍मेंट में ग्रोथ 8% और वियरेबल्‍स में 84% YoY रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Titan Watches Rakesh Jhunjhunwala Titan Company