scorecardresearch

Titan का शेयर 20 साल में 11 हजार को बना चुका है 1 करोड़, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, तोड़ सकता है 3400 का लेवल

Titan: तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

Titan: तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Titan Company

Titan Stock: पिछले 20 साल की बात करें तो टाइटन कंपनी ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. (pixabay)

Titan Company Stock Price: टाइटन कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2883 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि बुधवार को यह 2977 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और कंपनी का मुनाफा 4 फीसदी से ज्यादा घट गया है. गोल्ड की कीमतो में वोलेटिलिटी के चलते मुनाफे पर असर पड़ा है. हालांकि हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कंपनी के ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनके अनुसार आगे शेयर 3400 रुपये का भी भाव पार कर सकता है.

SBFC Finance: IPO पर सब्सक्राइब रेटिंग, ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज, 57 रुपये का ये शेयर कराएगा मोटी कमाई!

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3325 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस 2978 रुपये से 12% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज के अनुसार FY24 और FY25 के फोरकास्‍ट में कोई बदलाव नहीं है. कंपनी मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन पर है. स्‍टोर एक्‍सपेंशन योजना के मुताबिक है, डिस्‍ट्रीब्‍यूशन मजबूत है. कंपनी का फोकस ज्‍वैलरी बिजनसे से आने वाले रेवेन्‍यू को FY27 तक बढ़ाकर 2.5 गुना करने पर है. कंपनी का ट्रेक्‍ रिकॉर्ड शानदार है और इसी के चलते पियर्स पर इसे कुछ बढ़त मिलती है. कंपनी में लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल दिख रहा है.

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी Titan पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3400 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून तिमाही अनुमान के मुताबिक रही है. गोल्‍ड प्राइस में वोलेटिलिटी के बाद भी कंपनी ने बेहतर ग्रोथ दर्ज की है. रेवेन्‍यू 26 फीसदी बढ़ा है, जबकि EBITDA और PAT में 5.9% और 4.3% गिरावट आई. ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट में 28.1% ग्रोथ देखने को मिली है. अन्‍य सेग्‍मेंट का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है. Titan ने ऑपरेटिंग मार्जिन के अनुमान को 12-13% रेंज में बनाए रखा है.

PVR Inox: सनी की गदर 2 और शाहरुख की जवान पर रहेगी नजर, क्या मल्टीप्लेक्स शेयर के लिए बनेंगे गेमचेंजर

ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Titan में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3425 रुपये रखा है. जबकि एमके ग्‍लोबल ने 3000 रुपये के टारगेट के साथ होल्‍ड रेटिंग दी है. Nuvama ने Titan का वैल्‍युएशन 60x Q1FY26E PE (5 साल के एवरेज) आंकते हुए शेयर में ग्रोथ की उम्‍मीद जताई है. वहीं एमके ग्‍लोबल का कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर आगे बढ़ेगा और ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत है.

20 साल में 11 हजार के बने 1 करोड़

पिछले 20 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 1 अगस्त 2003 में शेयर का औसत भाव 3.15 रुपये के करीब रहा है, जबकि बुधवार 2 अगस्त 2023 को यह 2974 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 20 साल में शेयर में 944 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 11 हजार रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी (Titan Company) का जून तिमाही में मुनाफा 4.3 फीसदी घटकर 756 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल हले की समान तिमाही में 790 करोड़ था. कंपनी की आय में 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह सालाना बेसिस पर 9443 करोड़ से बढ़कर 11897 करोड़ रुपये हो गई है. इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 12.7% से घटकर 9.5% रहा है. EBITDA 6% घटकर 1196 करोड़ से 1125 करोड़ रुपये रहा. घड़ी और वियरेबल बिजनेस से होने वाली इनकम 13 फीसदी बढ़कर 890 करोड़ रही. बियरेबल सेग्‍मेंट में ग्रोथ ज्‍यादा मजबूत रही है. आईकेयर बिजनेस की बात करें तो इसमें 11 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Titan Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala Titan Company