/financial-express-hindi/media/post_banners/qaObwlEOuYA0a34pHWqJ.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Titan Company, Bank of Baroda, REC, Power Grid Corporation, Infosys, NBCC (India), IRB Infrastructure Developers, Shalby, Glenmark Life Sciences, Mukand, Shriram Finance, Dredging Corporation of India, PNC Infratech, Zydus Lifesciences, PSP Projects, Hind Rectifiers जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Titan
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने टाइटन कंपनी मामले में भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित नहीं होने पर 22 व्यक्तियों के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस का निपटारा कर दिया. सेबी ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि 22 व्यक्ति (नोटिस) कंपनी के नामित कर्मचारी नहीं थे और इसलिए वे ‘पीआईटी’ (भेदिया कारोबार निषेध) नियमों के तहत खुलासा करने के लिए बाध्य नहीं हैं.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 फीसदी तक विनिवेश को मंजूरी दे दी. बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-स्ट्रैटेजिस्ट पार्टनर्स से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है. बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 फीसदी हिस्सा है.
REC
सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये के बाजार उधारी कार्यक्रम को मंजूरी दी. इसमें कहा गया कि आरईसी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बाजार से 1,20,000 करोड़ रुपये उधार लेगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के बॉन्ड और डेट (1,05,000 करोड़ रुपये), शॉर्ट टर्म डेट (10,000 करोड़ रुपये) और कमर्शियल पेपर (5,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
Power Grid Corporation
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. इश्यू के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 900 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे. इश्यू का बेस साइज 300 करोड़ रुपये होगा और इसमें 600 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प होगा. इश्यू को एनएसई या बीएसई या दोनों पर लिस्ट किया जाएगा.
Infosys
लीडिंग आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने एसएपी इंटीग्रेटेड बिजनेस प्लानिंग (एसएपी आईबीपी) और इंफोसिस कोबाल्ट के साथ अपनी मल्टी-इकेलॉन सप्लाई चेन को नया रूप देने के लिए मोबिलिटी विशेषज्ञ ZF के साथ सहयोग किया है. ZF एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो पैसेंजर कारों, कमर्शियल व्हीकल्स और इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के लिए सिस्टम की आपूर्ति करती है, जो नेक्स्ट जेनरेशन की गतिशीलता को सक्षम बनाती है.
NBCC (India)
NBCC को काकीनाडा में 230 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं. राज्य के स्वामित्व वाली परियोजना प्रबंधन सलाहकार और ईपीसी कंपनी को भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से 229.81 करोड़ रुपये के कार्य आदेश प्राप्त हुए हैं. कंपनी काकीनाडा में आईआईएफटी के लिए नए परिसर का निर्माण करेगी.