/financial-express-hindi/media/post_banners/TbUUn0kNgSNIXRt2aqDp.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वैल्यू के लिहाज से Titan Company सबसे बड़ा स्टॉक है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद Titan Company के शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. सालाना आधार पर Titan का मुनाफा 136 फीसदी बढ़ गया है. ज्वैलरी बिजनेस हो या घड़ी या आईवियर हर सेग्मेंट में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है. कोरोना वायरस महामारी के बाद भी कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया है. 1 साल में 60 फीसदी से ज्यादा और 5 साल में करीब 450 फीसदी तेजी के बाद भले ही स्टॉक का वैल्युएशन महंगा है, ब्रोकरेज आगे और तेजी का अनुमान जता रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं. उनका कहना है कि के बाद Titan में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहेगा.
राकेश झुनझुनवाला के पास 45,250,970 शेयर
बता दें कि Titan का स्टॉक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के सबसे भरोसेमंद शेयरों में शामिल है. वैल्यू के लिहाज से यह उनके पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा शेयर हैं. उनका इस कंपनी में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 11,136.5 करोड़ रुपये है.
ICICI सिक्योरिटीज: ADD
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि Titan के लिए दिसंबर तिमाही मजबूत रही है. ज्वैलरी बिजेनस में जोरदार ग्रोथ रही है, बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के साथ कंपनी ने साउथ में भी मार्केट शेयर बढ़ाया है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि आगे मार्जिन और बेहतर रहेगा, जिससे ग्रोथ को बल मिलेगा. वहीं कंपनी की निगाहें एक्सपोर्ट और केयरलेन के जरिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर है.
ब्रोकरेज का कहना है कि आईवियर बिजनेस का भी विस्तार हुआ है, आगे स्टोर्स की संख्सा बढ़ाने पर जोर है. हालांकि थोड़ा वैल्युएशन महंगा है, जिससे आगे शेयर में जतेजी एक लिमिट में रह सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में ADD की सलाह देते हुए टारगेट 2750 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 2475 रुपये है.
मोतीलाल ओसवाल: Buy
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खराीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 2900 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का आपरेटिंग मार्जिन पिछली कई तिमाही में सबसे ज्यादा रहा है. दिसंबर तिमाही में EBITDA और PAT उम्मीद से बेहतर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23E और FY24E के लिए EPS का अनुमान पहले की तरह बरकरार रखा है. FY22E EPS में 9 फीसदी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Titan में ग्रोथ मजबूत है और यह मोमेंटम जारी रहने वाला है. कंपनी की अर्निंग CAGR 5 साल में 24 फीसदी रही है और आगे भी यही ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. हालांकि शेयर का वैल्युएशन बहुत ज्यादा हो चुका है, इसके बाद भी नियर टर्म में तेजी रहेगी.
मॉर्गन स्टैनले: overweight
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में 'overweight' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2501 रुपये से बढ़ाकर 2720 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि दिसंबर तिमाही नतीजों के लिहाज से बेहतर रही है और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा है. ओवरआल हर वर्टिकल में प्रदर्शन अच्छा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)