/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/faEGmjo27jiL9hAxGsuz.jpeg)
Titan Stock: रेखा झुनझुनवाला ने एक बार फिर टाइटन कंपनी शेयर पर भरोसा बढ़ाया है. (file photo)
Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी Titan Company का शेयर आज करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 3017 रुपये तक के भाव पर पहुंच गया. असल में रेखा राकेश झुनझुनवाला ने जून तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ा दी है. शेयरहोल्डिंग ट्रेंड देखें तो रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में Titan Company के 6,50,000 और शेयर खरीदे हैं. अब टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़कर 5.36 फीसदी हो गई है. जून तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. रेखा झुनझुनवाला ने तो एक बार फिर इस शेयर पर भरोसा बढ़ाया है, क्या आपको भी शेयर खरीदना चाहिए. जानते हैं ब्रोकरेज हाउस का इस शेयर को लेकर क्या राय है.
रेखा झुनझुनवाला के पास 47,595,970 शेयर
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग की बात करें तो रेखा झुनझुनवाला के पास Titan Company में करीब 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि मार्च तिमाही के अंत तक उनकी कंपनी में 5.3 फीसदी स्टेक था. अभी उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 47,595,970 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 14,242.6 करोड़ रुपये है.
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हालिया रिपोर्ट में Titan Company के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर अभी 3000 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए अर्निंग और ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत बनी हुई है. कंपनी की लंबे समय से कंपाउंडिंग अर्निंग ग्रोथ 20% औसत बनी हुई है. ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी मजबूत हो रही है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.
वहीं बोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Titan Company के शेयर में overweight रेटिंग दी है और 3207 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अक्षय तृतीया के चलते कंपनी के बिजनेस को बूस्ट मिलेगा. वहीं आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3175 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेल्स ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रहा है. इस सेग्मेंट में 4 साल की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 23 फीसदी रही है.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगियर ब्रोकिंग ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3147 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT में FY23-25E के दौरान 13.7 फीसदी, 23.2 फीसदी और 23.6 फीसदी की CAGR ग्रोथ रह सकती है.
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर में रेटिंग घटाई है और ‘BUY’ से ‘Accumulate’ कर दिया है. शेयर के लिए टारगेट 3242 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर प्राइस पहले से ज्यादा बढ़ चुका है, इसलिए रेटिंग में कऔती की है. हालांकि यह मानना है कि ज्वैलरी सेग्मेंट में डिमांड मजबूत है. मिक्स में सुधार है और हालमार्किंग बेनेफिट भी मिल रहा है.
20 साल में 950 गुना रिटर्न
पिछले 20 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 19 जुलाई 2003 में शेयर का भाव 3.16 रुपये के करीब था, जबकि अभी यह 3000 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 20 साल में शेयर में 950 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 11 हजार रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)