/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/vrfwWpxtmYeqpzV7EaGn.jpg)
Titan Company: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाइटन कंपनी के लिए अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. (file image)
Titan Company Stock Price: टाइटन कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इंट्राडे में शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 3250 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि शुक्रवार को यह 3310 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि यह गिरावट जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार में आई बिकवाली के चलते है, ना कि कंपनी के साथ किसी निगेटिव सेंटीमेंट के चलते. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अपना बिजनसे अपडेट किया है. कंपनी के हर बिजनेस सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनके अनुसार आगे शेयर करीब 3800 रुपये जा सकता है.
Auto Stocks: फेस्टिव सीजन डिमांड से सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्टॉक स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की सलाह
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने Titan Company के शेयर में BUY रेटिंग दी है और 3795 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. लंबी अवधि में कंपनी की अर्निंग ग्रोथ 20 फीसदी सीएजीआर रही है. आर्गेनाइज्ड ज्वैलरी इंडस्ट्री में Titan की प्रेजेंस मजबूत है और पियर्स के मुकाबले ग्रोथ भी मजबूत है. आर्गेनाइज्ड ज्वैलरी इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर 7 फीसदी के करीब है. अन्य हाई-ग्रोथ कैटेगरीज के विपरीत, ज्वैलरी में संगठित और असंगठित पियर्स की प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता काफी कमजोर है. कंपनी के लिए स्ट्रक्चरल निवेश का मामला बरकरार है.
ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि Titan Company अपने प्रमुख बिजनेस सेग्मेंट में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रखेगी. नंबर आफ बायर्स और टिकट साइज में डबल डिजिट ग्रोथ के चलते कंपनी का स्टेंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़ने का अनुमान है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 81 नए स्टोर जोड़े हैं. रिटेल स्टोर एक्सपेंशन में में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. 2QFY24 के अंत तक कंपनी के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 2859 हो गई है.
20 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज
ज्वैलरी-टू-वॉच-टू-आईवियर कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना 20 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जिसमें ज्वैलरी डिवीजन में 19 फीसदी, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुओं में 32 फीसदी और आईकेयर सेगमेंट में 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. उभरते कारोबार की ग्रोथ सालाना आधार पर 29 फीसदी रही, जबकि कैरेटलेन की तिमाही में सालाना आधार पर 45 फीसदी की ग्रोथ रही. टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 81 स्टोर जोड़े हैं, जिससे सितंबर वित्त वर्ष 24 तक इसकी रिटेल प्रेजेंस 2859 स्टोर तक पहुंच गई है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Titan पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और टागेट 3190 रुपये रखा है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने Buy रेटिंग देते हुए 3425 रुपये का टारगेट दिया है.
20 साल में 11 हजार के बने 1 करोड़
पिछले 20 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 5 अक्टूबर 2003 में शेयर का भाव 4 रुपये के करीब रहा है, जबकि शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को यह 3310 रुपये पर बंद हुआ था. यानी 20 साल में शेयर में 827 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 12500 रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)