/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/SbtgbdVf47mflbACD3An.jpg)
Titan Company: टाटा ग्रुप के करोड़पति शेयर टाइटन का रिटर्न इस साल फ्लैट रहा है.
Junjhunwala Portfolio Stock: टाटा ग्रुप के करोड़पति शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) का रिटर्न इस साफ फ्लैट रहा है. निवेशकों को न तो फायदा हुआ और न ही ज्यादा नुकसान. लेकिन आने वाले दिनों में यह अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच सकता है. कंपनी मैनेजमेंट को अगले 5 साल भी रेवेन्यू और मुनाफे में ग्रोथ का ट्रेंड जारी रहने का भरोसा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan के मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है. मार्केट गुरू माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का यह टॉप स्टॉक रहा है. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी यह शेयर शामिल है.
क्यों आएगी शेयर में ग्रोथ
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Titan Company के EBITDA में ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं है. FY23/FY24 EPS में 3%/5% कटौती का अनुमान है. लार्जकैप सेग्मेंट में यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा. कंपनी की अर्निंग ग्रोथ आउटलुक मजबूत है और यह लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की क्षमता रखता है. ज्वैलरी इंडस्ट्री में कंपनी विनर साबित हो रहा है और यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. हालांकि इंडस्ट्री में अभी कंपनी का मार्केट शेयर 10 फीसदी ही है, इसलिए आगे ग्रोथ की पूरी उम्मीद है. हाई बेस के चलते 3QFY23 में ग्रोथ पर कुछ असर आ सकता है, वहीं महंगा वैल्युएशन भी नियर टर्म में दबाव डाल सकता है. लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है.
SEBI का बड़ा फैसला, स्टॉक एक्सचेंज से नहीं हो सकेगा Share Buyback, निवेशकों को क्या होगा फायदा?
2910 रुपये तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज हाउस ने शेयर को 2910 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. अभी शेयर 2500 रुपये के आस पास है. वहीं इसके 1 साल का हाई 2791 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में लगातार ग्रोथ रही है. मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 5 साल भी यही ट्रेंड जारी रहने वाला है. कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है. स्टोर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. FY24 तक इन्वेंट्री डे प्रीकोविड लेवल पर लौट आने की उम्मीद है.
20 साल में 650 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 20 साल की बात करें तो 27 दिसंबर 2022 को कंपनी का शेयर करीब 3.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 2500 रुपये पर है. इस लिहाज से 20 साल में प्रति शेयर 650 गुना ग्रोथ रही. लेकिन अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल करें तो यह रिटर्न बढ़ जाता है.
असल में कंपनी ने साल 2011 के जून महीने में 10:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का एलान किया था. इस लिहाल से 3.80 रुपये के शेयर की एक्चुअल इनपुट कास्ट घटकर 25 पैसे के आस पास रह जाता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)