scorecardresearch

Titan Company: 2.60 रुपये से 2694 रुपये तक, टाटा ग्रुप शेयर ने 20 साल में 10 हजार को बनाया 1 करोड़, अभी भी है दम

Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. मई 2003 में शेयर का औसत भाव 2.60 रुपये के करीब रहा है, जबकि अभी यह 2694 रुपये पर पहुंच गया है.

Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. मई 2003 में शेयर का औसत भाव 2.60 रुपये के करीब रहा है, जबकि अभी यह 2694 रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy Titan Company Stocks

Titan: टाइटन कंपनी के लिए एक और तिमाही बेहद दमदार रही है.

Titan Company Share Price: टाइटन कंपनी के लिए एक और तिमाही बेहद दमदार रही है. वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में ​कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 736 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने ज्वैलरी हो या घड़ी, हर सेग्मेंट में दमदार प्रदर्शन किया है. इसी के चलते आज Titan Company के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर आज 2694 रुपये पर पहुंच गया है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं और उनका मानना है कि यह जल्द ही 3200 रुपये का लेवल पार कर जाएगा. शेयर के लिए 2791 रुपये एक साल का हाई है. बता दें कि Titan दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर रहा है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Nifty मई में जाएगा 18500 के पार! हर गिरावट पर करें खरीदारी, ये हैं निवेश के लिए बेस्ट थीम, सेक्टर और स्टॉक

20 साल में 1000 गुना से ज्यादा रिटर्न

Advertisment

पिछले 20 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. मई 2003 में शेयर का औसत भाव 2.60 रुपये के करीब रहा है, जबकि अभी यह 2694 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 20 साल में शेयर में 1036 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 10 हजार रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. 10 साल की बात करें तो 10 मई 2013 को शेयर 270 रुपये के करीब था जो अभी 2694 रुपये पर है. यानी 10 साल में भी शेयर ने 10 गुना रिटर्न दिया है. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है.

Mankind Pharma IPO: दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद ग्रे मार्केट में भी बढ़ा भाव, डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company के शेयर में Buy रेटिंग के साथ 3080 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस 2654 रुपये से इसमें 16% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए मार्च तिमाही मजबूत रही है. कंपनी कुछ प्रमुख चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रही है. मार्च तिमाही में कंपनी ने पियर्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपी का आउटलुक मजबूत है और ग्रोथ की भरपूर संभावनाएं हैं.

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउदस मैक्वेरी ने Titan Company पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 3200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेग्मेंट का प्रदर्शन खासतौर से दमदार रहा है, जिससे वित्त वर्ष 2024 को लेकर भरोसा बढ़ा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए 3000 रुपये और सीएलएसए ने 3210 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर buy रेटिंग देते हुए 3175 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकेज का कहना है कि मैनेजमेंट को कंपनी में ग्रोथ मजबूत बने रहने की उम्मीद है.

Stocks to Buy: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इन 2 शेयरों में पैसे लगाकर करें कमाई, मजबूत फंडामेंटल से आने वाली है तेजी

जेएम फाइनेंशियल

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Titan Company में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 3090 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की ग्रोथ को लेकर मजबूत संभावनाएं हैं. नए वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल में शुरूआत साफ्ट रही है, लेकिन यहां से पिक होने की उम्मीद है. ज्वैलरी सेग्मेंट रेवेन्यू में ग्रोथ FY22-27E में 2.5 गुना रहने की उम्मीद है.

कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे

Titan Company का मुनाफा मार्च तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 736 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 10,474 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 7,872 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 9,486 करोड़ रुपये रहा जो मार्च, 2022 की तिमाही में 7,165 करोड़ रुपये था. कंपनी के ज्वैलरी सेग्मेंट की आमदनी 24 फीसदी बढ़कर 7,576 करोड़ रुपये हो गई जबकि घड़ियों के कारोबार की आय 40 फीसदी ग्रोथ के साथ 871 करोड़ रुपये दर्ज की गई. चश्मा सेग्मेंट की आय भी 23 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में टाइटन का कुल मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 3,274 करोड़ रुपये हो गया. कुल आय 29,033 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,883 करोड़ रुपये हो गई.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Tata Group Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala Titan Company