/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VoWY9y0deuztneFY7LT0.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर Titan में पिछले कुछ दिनों से तेजी दिख रही है. (reuters)
Titan Company Stock Price: अच्छे खासे करेक्शन के बाद राकेश झुनझुनवाला के सबसे पसंदीदा शेयर Titan Company में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. बीते 1 महीने में शेयर में करीब 15 फीसदी तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि लंबी अवधि में प्राइस स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है और हाल के करेक्शन के बाद रिस्क रिवॉर्डग्शे रेश्यो फेवरेबल है और निवेश के लिए बेहतर मौका बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाल के ब्रेकआउट के बाद शेयर ग्लैडिएटर स्टॉक बन सकता है और 3 महीने में इसमें डबल डिजिट में रिटर्न की उम्मीद है. Titan Company में राकेश झुनझुनवाला की 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पास कंपनी के 44,850,970 शेयर हैं.
ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
बॉइंग रेंज: 2200-2250 रुपये
टारगेट प्राइस: 2480 रुपये
स्टॉप लॉस: 2045 रुपये
रिटर्न अनुमान: 11%
ब्रेकआउट के बाद तेजी का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि प्राइस और टाइमवाइज करेक्शन के बाद Titan Company के शेयरों में तेजी आ रही है. गिरावट के बाद रिस्क रिवार्ड रेश्यो फेवरेबल है. वहीं मौजूदा वैल्युएशन निवेश के लिए वाजिब है. स्टॉक ने हाल ही में फालिंग चैनल के ऊपर एक ब्रेकआउट दर्ज किया है. जिसके बाद इसमें नियर टर्म में तेजी का अनुमान है. आगे 3 महीने में यह 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
जारी रहेगा पॉजिटिव मोमेंटम
ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में 1800-1900 के सपोर्ट लेवल से बॉइंग डिमांड उभर रही है. हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक अपनी मौजूदा पॉजिटिव मोमेंटम को जारी रखेगा और आने वाले दिनों में 2480 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
फंडामेंटल व्यू मजबूत
जून तिमाही में Titan Company के सेल्स में 205 फीसदी की ग्रोथ रही है. Q1FY20 के बाद से 3 साल के दौरान ग्रोथ 20.5 फीसदी CAGR रही है. Titan ने पहली तिमाही में अपनी एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी जारी रखी है, जिसमें लग्जरी ब्रॉन्ड द्वारा आपरेट किए जा रहे स्टोर्स की कुल संख्या 30 जून तक बढ़कर 2160 हो गई. इसमें अप्रैल-जून 2022 की अवधि में 120 स्टोर नए खुले. पहली तिमाही के दौरान ज्वैलरी की बिक्री एक साल पहले की अवधि की तुलना में 207 फीसदी बढ़ी है.
जून तिमाही में घड़ियों और वियरेबल्स की सेल्स में 158 फीसदी ग्रोथ रही, जो तिमाही आधार पर अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है. Titan के आई केयर डिवीजन ने सालाना आधार पर 176 फीसदी ग्रोथ हासिल की. फ्रेग्रेन्सेस में सालाना आधार पर 262 फीसदी ग्रोथ रही, तो फैशन एक्सेसरीज में सालाना आधार पर 293 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)