/financial-express-hindi/media/post_banners/i34cNZ7SLIBUGiXHq5eW.jpg)
राकेश झुनझुनवाला की पसंदीदा कंपनी टाइटन (Titan) के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही है.
Titan Q3 FY22 Results: राकेश झुनझुनवाला की पसंदीदा कंपनी टाइटन (Titan) के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 136 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान Titan का मुनाफा 987 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 419 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने हर वर्टिकल में जोरदार प्रदर्शन किया है. ज्वैलरी बिजनेसे से लेकर घड़ी कारोबार तक में ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी की आय भी 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है.
Titan के ज्वैलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 37 फीसदी ग्रोथ रही और यह 8563 करोड़ रुपये रहा है. वहीं घड़ी व वियरेबल्स बिजनेस में सालाना आधार पर 29 फीसदी ग्रोथ रही और सेल्स 708 करोड़ रुपये रही है. आईवियर में 26 फीसदी ग्रोथ रही.
रेवेन्यू, EBITDA में बढ़त
कंज्यूमर लाइफ स्टाइल वाली कंपनी Titan का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में करीब 31 फीसदी बढ़कर 9515 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7287 करोड़ रुपये रहा था. सलाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाइटन का EBITDA 62.9 फीसदी की बढ़त के साथ 1398 करोड़ रुपये पर रहा है. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 858 करोड़ रुपये था.
EBITDA मार्जिन भी बढ़ा
दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 11.8 फीसदी से बढ़कर 14.7 फीसदी हो गया है. कंपनी का कहना है कि ग्रोथ के नजरिए से कंपनी के लिए दिसंबर तिमाही सबसे बेहतर तिमाही में शामिल रहा है. हालांकि कोविड की तीसरी लहर के चलते कुछ असर जरूर पड़ा है. कंपनी को उम्मीद है कि यह फाइनेंशियल ओवरआल बेहतर रहेगा.