scorecardresearch

Titan Q2 Results: टाइटन की बिक्री 18% बढ़कर 8567 करोड़ हुई, मुनाफे में 30% का उछाल, हर सेगमेंट में बेहतर रहा प्रदर्शन

टाइटन ने बिजनेस के सभी सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है, शुक्रवार को नतीजे सामने आने से पहले कंपनी के शेयर एनएसई पर बेहद मामूली तेजी के साथ 2770 रुपये पर बंद हुए.

टाइटन ने बिजनेस के सभी सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है, शुक्रवार को नतीजे सामने आने से पहले कंपनी के शेयर एनएसई पर बेहद मामूली तेजी के साथ 2770 रुपये पर बंद हुए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Titan Q2 results

टाइटन लिमिटेड के बेहतरीन नतीजों में फेस्टिव सीज़न सेल का बड़ा योगदान है. (File Photo)

Titan Q2FY23 Results: ज्वैलरी और वॉच बनाने वाली देश के प्रमुख कंपनी टाइटन ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजों का एलान किया है. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. फेस्टिव सीज़न सेल का मजबूत सपोर्ट कंपनी के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बड़ी वजह है. टाइटन लिमिटेड ने अपने इन नतीजों की जानकारी शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई से सितंबर 2022 के तीन महीनों के दौरान कंपनी की बिक्री से हुई आय 18.27 फीसदी बढ़कर 8567 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 7,243 करोड़ रुपये रही थी. इसी तरह कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 835 करोड़ रुपये पर जा पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 641 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisment

2022 Toyota Glanza CNG की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, चेक डिटेल

खर्च से ज्यादा आय में बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही में टाइटन की कुल आय 22.2 फीसदी के इजाफे के साथ 9,224 करोड़ रुपये पर जा पहुंची, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7,548 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इसी दौरान कंपनी के कुल खर्चे (total expenses) भी 21 फीसदी बढ़कर 6,680 करोड़ रुपये से 8,082 करोड़ रुपये पर जा पहुंचे. 

बिजनेस के सभी सेगमेंट में बेहतर रहा प्रदर्शन

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन का कहना है कि कंपनी ने अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके मुताबिक कंपनी के ज्वैलरी, वॉचेस और आई-केयर बिजनेस डिविजन्स की रिटेल बिक्री 17 से 19 फीसदी तक बढ़ी है. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों के दौरान कंपनी भारत और विदेशी बाजारों बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखेगी.

Five Star Business Finance IPO: 450-474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय, 9 नवंबर को खुलेगा इश्यू, कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल

सितंबर तिमाही में कंपनी की ज्वैलरी सेगमेंट की आय 21.7 फीसदी बढ़कर 7,997 करोड़ रुपये पर जा पहुंची, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,571 करोड़ रुपये रहा था. वॉचेज एंड वियरेबल कैटेगरी में कंपनी की आय में इसी दौरान 20.46 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली और यह 689 करोड़ रुपये से बढ़कर 830 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. सितंबर तिमाही में कंपनी के आईकेयर सेगमेंट की रेवेन्यू 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गई. यानी इस सगमेंट में 4.37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी के नतीजे सामने आने से पहले शुक्रवार को टाइटन लिमिटेड के शेयर एनएसई पर महज 0.23 फीसदी बढ़कर 2770 रुपये पर बंद हुए.

Tanishq Titan Titan Watches Titan Company