/financial-express-hindi/media/post_banners/Y5eH53KOHJocitm1WveB.jpg)
Titan Financial Results : टाइटन ने दूसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Indian Express)
Titan Q2FY24 net profit rises 10%, sales jump 25%: ज्वैलरी और घड़ियां बनाने वाली कंपनी टाइटन ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक सितंबर 2023 की तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.7 प्रतिशत बढ़कर 916 करोड़ रुपये हो गया. टाटा समूह की इस कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 835 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान टाइटन की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,567 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 11,402 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 41.07 फीसदी अधिक है.
कुल आय 37.17 प्रतिशत बढ़ी
दूसरी तिमाही के दौरान टाइटन की कुल आय 37.17 प्रतिशत बढ़कर 12,653 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. सितंबर तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की आय 38.56 फीसदी बढ़कर 11,081 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,997 करोड़ रुपये रही थी. ज्वैलरी सेगमेंट में टाइटन की भारतीय ऑपरेशन्स से होने वाली कुल आय में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई और यह 8,438 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. टाइटन के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की गिरावट आई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि ऐसा विदेशी सहायक कंपनियों को कम इन्वेंट्री ट्रांसफर के कारण हुआ है. 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,816 करोड़ रुपये की गोल्ड इंगॉट्स यानी सोने की सिल्लियां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान यह बिक्री 2,757 करोड़ रुपये की रही.
Also read :Zomato Q2FY24 Result: जोमैटो ने कमाया 36 करोड़ का मुनाफा, लगातार दूसरी तिमाही में पॉजिटिव रिजल्ट का एलान
घड़ियों, वियरेबल्स से आय पहली बार 1000 करोड़ के पार
इसके अलावा सितंबर तिमाही में अंतरराष्ट्रीय विस्तार के तहत तनिष्क ने दोहा में डीएफसी मॉल और लुलु हाइपरमार्केट में दो नए स्टोर खोलकर कतर के बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत की. जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान घड़ियों और वियरेबल्स की कैटेगरी में कंपनी की आय 31.56 प्रतिशत बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-2023 की दूसरी तिमाही में 830 करोड़ रुपये थी. टाइटन ने अपने 'घड़ियों और वियरेबल्स' सेगमेंट से पहली बार 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा तिमाही आय दर्ज की है.
सितंबर तिमाही में टाइटन ने एनालॉग घड़ियों की बिक्री से 870 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़त है. वियरेबल्स की कैटेगरी में टाइटन की कमाई तेज रफ्तार से बढ़ोतरी के साथ 175 करोड़ रुपये को पार कर गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 131 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी के आई केयर सेगमेंट की रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के 167 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.17 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गई.
Also read :बिग बॉस विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, 5 अन्य गिरफ्तार, रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल करने का आरोप
2,500 करोड़ रुपये के NCD के आवंटन को मंजूरी
इस बीच, टाइटन ने शुक्रवार को हुई बैठक में एक लाख रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.50 लाख एनसीडी (NCD) के आवंटन को मंजूरी दे दी, जिनका कुल मूल्य (aggregate value) 2,500 करोड़ रुपये है. ये नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर 18 महीने 2 दिन और 24 महीने की दो अलग-अलग सीरीज में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए जाएंगे. टाइटन कंपनी लिमिटेड टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) का ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,272.55 रुपये पर बंद हुए.