/financial-express-hindi/media/post_banners/XPu2Hzz9oeHRP9bi5Cft.jpg)
शेयर बाजार में रूस और यूक्रेन संकट को लेकर अनिश्चितता अभी दूर नहीं हुई है. बाजार में अभी कुछ दिन उथल पुथल रहने की आशंका है. ऐसे समय में खासतौर से शॉर्ट टर्म निवेशकों को क्वालिटी और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुनने की सलाह है.
Top Technical Picks: शेयर बाजार में रूस और यूक्रेन संकट को लेकर अनिश्चितता अभी दूर नहीं हुई है. इस संकट का फिलहाल अबतक कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है और युद्ध लंबा खिंचने की आंशका बढ़ रही है. ऐसे में बाजार में अभी कुछ दिन उथल पुथल रहने की आशंका है. ऐसे समय में खासतौर से शॉर्ट टर्म निवेशकों को क्वालिटी और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुनने की सलाह है. हाल ही में कुछ शेयरों में अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इस लिस्ट में Timken India, West Coast Paper Mills, Titan Company और Coromandel International शामिल हैं.
Timken India
CMP: 2199 रुपये
Buy Range: 2180-2138 रुपये
Stop loss: 2020 रुपये
Upside: 6%-11%
शेयर में अपसाइड ट्रेंड देखने को मिल रहा है और शेयर ने हायर टॉप्स एंड बॉटम्स की सीरीज बनाई है. शेयर में हालिया रैली बढ़े वॉल्यूम के साथ हुई है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखा रहा है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले कुछ हफ्तों में 2285-2400 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
West Coast Paper Mills
CMP: 306 रुपये
Buy Range: 294-288 रुपये
Stop loss: 275 रुपये
Upside: 12%–20%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 3 साल के मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुई है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20 और 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले कुछ हफ्तों में 325-348 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Titan Company Limited
CMP: 2706 रुपये
Buy Range: 2670-2620 रुपये
Stop loss: 2473 रुपये
Upside: 8%–12%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 6 महीने के कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेक आउट किया है. शेयर ने अपने 20, 50 और 100 डे SMA को रीकैप्चर किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुई है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले कुछ हफ्तों में 2865-2950 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Coromandel International
CMP: 848 रुपये
Buy Range: 835-825 रुपये
Stop loss: 795 रुपये
Upside: 7%–10%
वीकली चार्ट पर शेयर में सपोर्ट जोन 725-710 के लेवल से रीबाउंड देखने को मिला है. शेयर ने अपने 20, 50, और 100 डे SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले कुछ हफ्तों में 890-913 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)