scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों का m-cap 3.35 लाख करोड़ रु घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चली भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया.

कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चली भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
टॉप 10 कंपनियों का m-cap 3.35 लाख करोड़ रु घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 firms lose Rs 3.35 lakh crore in m-cap in a week, Reliance industries was the biggest hit Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चली भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.

Advertisment

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 99,430.93 करोड़ रुपये घटकर 8,42,262.64 करोड़ रुपये रह गया. 28 फरवरी को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,448 अंक की जोरदार गिरावट आई. यह एक दिन में सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2,872.83 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 879.10 अंक नीचे आया.

किस कंपनी को कितना नुकसान

सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 58,293.29 करोड़ रुपये घटकर 7,50,833.42 करोड़ रुपये पर आ गया. HDFC का m-cap 33,222.99 करोड़ रुपये घटकर 3,76,839.9 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 15,792.31 करोड़ रुपये घटकर 4,70,824.97 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 21,369.47 करोड़ रुपये घटकर 6,45,544.93 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 27,830.35 करोड़ रुपये घटकर 3,11,457.26 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का m-cap 12,821.78 करोड़ रुपये घटकर 3,09,721.16 करोड़ रुपये रह गया. अन्य कंपनियों में ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,736.06 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,21,030.9 करोड़ रुपये, SBI का 22,088.41 करोड़ रुपये घटकर 2,70,326.48 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,702.17 करोड़ रुपये घटकर 2,85,898.48 करोड़ करोड़ रुपये रह गया.

कोरोना का कहर: दुनिया के सबसे रईस शख्सों पर भी भारी रहा पिछला सप्ताह, डूब गए 444 अरब डॉलर

5,45,452.52 करोड़ की पूंजी डूबी

सप्ताह के दौरान शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच निवेशकों की 5,45,452.52 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. 28 फरवरी को BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,46,94,571.56 करोड़ रुपये पर था. शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और SBI का स्थान रहा.

M Capitalisation Market Capitalisation Bse Sensex Stock Market Nse Nifty Reliance Industries Ltd