scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों का m-cap 4.04 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL और HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 फीसदी चढ़ गया.

कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 फीसदी चढ़ गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Top 10 firms of sensex add over Rs 4 lakh crore to m-cap; RIL shines

Goldman Sachs believes that the current market price has factored in the slumping refining margins and drop in oil prices.

Top 10 firms of sensex add over Rs 4 lakh crore to m-cap; RIL shines Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के सामूहिक बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,04,068.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 फीसदी चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 89,383.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,883.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 60,754.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,820.17 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 47,485.86 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,13,695.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 41,839.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,62,633.62 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 36,352.48 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,21,789.30 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 35,515.68 करोड़ रुपये बढ़कर 2,66,804.03 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 35,082.62 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,785.84 करोड़ रुपये रहा.

भारत के वॉरेन बफे पर भी टूटा कोरोना का कहर, इन 6 शेयरों में साफ हो गए 2250 करोड़

अन्य तीन कं​पनियों का हाल

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 26,162.54 करोड़ रुपये बढ़कर 2,44,183.72 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 22,210.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,553.37 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 9,280.64 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,836.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रैंकिंग में RIL टॉप पर

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.

Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Hdfc Bank Reliance Industries Ltd Ril