/financial-express-hindi/media/post_banners/r9fjGktU1rtiC2HOUbBG.jpg)
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,149.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28,464.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 11,33,168.55 करोड़ रुपये रहा.
HDFC का एमकैप 20,519.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,27,120.52 करोड़ रुपये, आईटीसी का 15,057.98 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,879.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,347.56 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,17,022.44 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक का एमकैप 10,211.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,89,765.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अन्य कंपनियों को कितना हुआ फायदा
इसी तरह ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,780.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,33,782.89 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस का मार्केट कैप 6,154.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,24,803.13 करोड़ रुपये पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,193.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,392.76 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 2,483.4 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,831.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
COVID-19: Q4 में ज्यादातर कंपनियों का रेवेन्यू 5% गिरा, 2996 की रेटिंग नीचे आई
ये रही रैंकिंग
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश टीसीएस, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और ICICI बैंक का स्थान रहा.