/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/jaTeHdqzlqkFqWtKXGmY.jpg)
Mutual Funds Stock Strategy: निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश करने पर बना हुआ है.
Mutual Fund Latest Buy & Sell Strategy in Sep 2022: शेयर बाजार में सितंबर महीने में लगातार 2 महीने से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. पूरे महीने बाजार में वोलेटिलिटी बनी रही और निफ्टी मंथली बेसिस पर 665 अंक या 3.7 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. इस वोलेटिलिटी के पीछे ग्लोबल और मैक्रो फैक्टर्स रहे हैं. वहीं इस दौरान FIIs ने भी 160 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो किया. जबकि अगस्त में दिसंबर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा इनफ्लो देखने को मिला था. DIIs ने सितंबर में 170 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया.
इस दौरान निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश करने पर बना रहा. SIP के जरिए सितंबर सितंबर में 12980 करोड़ का निवेश आया और इसमें मंथली बेसिस पर 2.2 फीसदी और सालाना आधार पर 25.4 फीसदी ग्रोथ रही. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM मंथली बेसिस पर 2.3 फीसदी घटकर 38.4 लाख करोड़ रहा. इस दौरान लिक्विड, बैलेंस और इक्विटी फंड का AUM घटा, जबकि इनकम फंड का AUM बढ़ा. म्यूचुअल फंड की स्ट्रैटेजी पर हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर भरोसा बना रहा.
Muhurat Pick 2022: मुहूर्त पूजन के लिए चुनें ये 10 स्टॉक, अगली दिवाली तक 34% मिल सकता है रिटर्न
किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें मॉडरेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें कंज्यूमर, हेल्थकेयर, टेलिकॉम, PSU बैंक, रिटेल और कैपिटल गुड्स शामिल रहे हैं. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें ऑयल, टेक्नोलॉजी, प्राइवेट बैंक, मेटल्स, यूटिलिटीज, इंश्योरेंस और NBFCs शामिल हैं.
कंज्यूमर सेक्टर में वेटेज 18 महीने के हाई पर
कंज्यूमर सेक्टर में वेटेज मंथली बेसिस पर 30 अंक बढ़कर 18 महीने के हाई 7.1 फीसदी पर पहुंच गया है. हेल्थकेयर सेक्टर का वेटेज मंथली बेसिस पर 30 अंक बढ़कर 6.6 फीसदी हो गया है. जबकि Oil & Gas में वेटेज मंथली बेसिस पर 50 अंक घटकर 6 साल के लो 6 फीसदी पर आ गया है. टेक्नोलॉजी में भी वेटेज मंथली बेसिस पर 20 अंक घटकर 25 महीने के लो 9.8 फीसदी पर आ गया.
इन शेयरों पर म्यूचुअल फंड ने दिखाया भरोसा
Airtel, सनफार्मा, अडानी इंटरप्राइजेज, Indian Hotels, अंबुजा सीमेंट्स, IndusInd Bank, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, सोलर इंडस्ट्रीज
इन शेयरों में म्यूचुअल फंड की बिकवाली
रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, HDFC बैंक, इंफोसिस, Tata Motors, HDFC, TCS, टाटा स्टील, L&T, कोल इंडिया
(सोर्स: मोतीलाल ओसवाल)
मिडकैप शेयरों में म्यूचुअल फंड की पसंद
Syngene International, BHEL, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, देवयानी इंटरनेशनल, Sun TV Network, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, PNB, Canara Bank, एबॉट इंडिया, LIC Housing Finance
इन मिडकैप में की बिकवाली
वोडाफोन आइडिया, बैंक ऑफ इंडिया, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया, Ashok Leyland, आदित्य बिरला कैपिटल, SAIL, ICICI Securities, वरुन बेवरेजेज
(सोर्स: ICICI Securities)