scorecardresearch

Reliance समेत टॉप-10 कंपनियों ने गंवाए 2.29 लाख करोड़, सबसे अधिक LIC को नुकसान

पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की वैल्यू 2.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई.

पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की वैल्यू 2.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top-10 most valued firms lose over Rs 2 lakh crore in m-cap

पिछले कारोबारी सप्ताह मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट एलआईसी (LIC) में हुई. (Image- Pixabay)

पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की वैल्यू 2.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई. मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट एलआईसी (LIC) में हुई. पिछला कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली रही और सेंसेक्स 2.63 फीसदी यानी 1,465.79 प्वाइंट टूट गया. वहीं निफ्टी 50 भी 2.31 फीसदी यानी 382.50 टूट गया. क्रूड ऑयल में तेजी के चलते इंफ्लेशन में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए निवेशक सुरक्षित विकल्प की तरफ भागने लगे जिसके चलते बाजार में गिरावट रही.

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 14 हजार करोड़, बॉन्ड में निवेश का भी घटा आकर्षण

LIC के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट

Advertisment
  • पिछले कारोबारी सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस ने पिछले कारोबीर सप्ताह में 45,746.13 करोड़ रुपये गवाएं. टीसीएस का मार्केट कैप 12,31,398.85 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 6,21,502.63 करोड़ रुपये रह गया.
  • देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई ने पिछले कारोबारी सप्ताह में 34,970.26 करोड़ रुपये गंवाए. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये, एसबीआई का मार्केट कैप 2,231.15 करोड़ रुपये घटकर 4,12,138.56 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,305.19 करोड़ रुपये गिरकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया.

Russia-Ukraine War के चलते गुजरात की डायमंड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका, 15 लाख वर्कर्स की कमाई हो रही प्रभावित

  • एचयूएल का मार्केट कैप 21,674.98 करोड़ रुपये से घटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये और एलआईसी का मार्केट कैप 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया.
  • एचडीएफसी की वैल्यू भी 17,879.22 करोड़ रुपये से घटकर 3,95,420.14 करोड़ रुपये रह गया.
  • टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गया.

Reliance बनी हुई है सबसे बड़ी कंपनी

मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. रिलायंस के बाद मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचयूएल हैं. मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल भी शामिल है.

(Input: PTI)

Sbi Infosys Icici Bank Hdfc Bank Airtel Hul Hdfc Reliance Industries Lic Tcs