/financial-express-hindi/media/post_banners/evigH1yKodzr312uWWt5.jpg)
इस साल मस्क ने 6 हजार करोड़ डॉलर और अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस ने 5900 करोड़ डॉलर गंवा दिए.
दुनिया के टॉप अमीरों के लिए इस साल 2022 की पहली छमाही अच्छी नहीं रही और टॉप-10 में नौ ने इस साल अब तक 29.6 हजार करोड़ डॉलर (करीब 23.39 लाख करोड़ रुपये) गंवा दिए. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने 6 हजार करोड़ डॉलर और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) ने 5900 करोड़ डॉलर गंवा दिए. हालांकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अरबपतियों की सूची के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शुमार सिर्फ एक भारतीय की संपत्ति में इजाफा हुआ है. यह आंकड़ा आज (2 जुलाई) का है. इस सूची को हर दिन अमीरों की नेटवर्थ में उतार-चढ़ाव के हिसाब से तैयार किया जाता है.
टॉप टेन अमीरों में सिर्फ अडाणी की बढ़ी संपत्ति
इस साल दुनिया के दस सबसे बड़े अमीरों में शामिल नौ की संपत्ति में गिरावट आई है, सिवाय एक के- अडाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani). अडाणी की संपत्ति इस साल 2230 करोड़ डॉलर (1.76 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी है और दुनिया भर के अमीरों की सूची में वह 9880 करोड़ डॉलर (7.80 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.
Banking Stock Tips: यह प्राइवेट बैंक कराएगा बंपर कमाई, भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
सबसे अधिक नुकसान मार्क जुकरबर्ग को
इस साल नेटवर्थ में गिरावट का सबसे अधिक नुकसान मेटा (पूर्व नाम फेसबुक) के मालिक मार्क जुकरबर्ग को उठाना पड़ा है. इस साल उनकी संपत्ति 6590 करोड़ डॉलर (5.20 लाख करोड़ रुपये) घटकर 5960 करोड़ डॉलर (4.71 लाख करोड़ रुपये) रह गई है यानी कि आधे से अधिक गिरावट. इस गिरावट के बाद अब जुकरबर्ग अमीरों की सूची में 17 वें स्थान पर फिसल गए हैं. नीचे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की मौजूदा नेटवर्थ (2 जुलाई को) और इस साल संपत्ति में अब तक की गिरावट की डिटेल्स दी जा रही है.
नाम | नेटवर्थ | इस साल बदलाव |
एलन मस्क (Elon Musk) | 16.58 लाख करोड़ रुपये | (-) 4.73 लाख करोड़ रुपये |
जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) | 10.50 लाख करोड़ रुपये | (-) 4.68 लाख करोड़ रुपये |
बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) | 10.11 लाख करोड़ रुपये | (-) 3.98 लाख करोड़ रुपये |
बिल गेट्स (Bill Gates) | 9.08 लाख करोड़ रुपये | (-) 1.81 लाख करोड़ रुपये |
लैरी पेज (Larry Page) | 7.84 लाख करोड़ रुपये | (-) 2.31 लाख करोड़ रुपये |
गौतम अडाणी (Gautam Adani) | 7.80 लाख करोड़ रुपये | (+) 1.76 लाख करोड़ रुपये |
वॉरेन बफेट (Warren Buffett) | 7.61 लाख करोड़ रुपये | (-) 98.69 हजार करोड़ रुपये |
सर्जी ब्रिन (Sergey Brin) | 7.53 लाख करोड़ रुपये | (-) 2.24 लाख करोड़ रुपये |
स्टीव बामर (Steve Ballmer) | 7.26 लाख करोड़ रुपये | (-) 1.08 लाख करोड़ रुपये |
लैरी एलिजन (Larry Ellison) | 6.88 लाख करोड़ रुपये | (-) 1.57 लाख करोड़ रुपये |