/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/STwJ5PEwmRfSaOXy1snZ.jpg)
Diwali Picks 2023: संवत 2080 की शुरूआत भी ऐसे समय हो रही है, जब ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता है. (file image)
Best Picks for Muhurat Trading: 12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 खत्म होगा और संवत 2080 की शुरूआत हो जाएगी. संवत 2079 के दौरान बाजार में उतार चढ़ाव बना रहा. हालांकि इसी साल सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना रिकॉर्ड हाई भी बनाया. संवत 2079 की शुरूआत में जहां महंगाई, रेट हाइक, सप्लाई साइड में रुकावट और जियो पॉलिटिकल टेंशन के साथ हुई, वहीं संवत 2080 की शुरूआत भी ऐसे समय हो रही है, जब ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता है. हालांकि घरेलू लेवल पर मैक्रो इंडीकेटर्स फेवरेबल दिख रहे हैं. कुछ रिस्क फैक्टर्स के साथ बाजार के फेवर में कई फैक्टर हैं. ऐसे में बेहतर है कि संवत 2080 शुरू होने के पहले पोर्टफोलियो में मजबूत शेयर शामिल करें, जिससे आगे इकोनॉमी में तेजी आने पर आपके पोर्टफोलियो का रिटर्न बढ़ जाए.
भारत- उभरती हुई ग्लोबल आर्थिक ताकत
आईएमएफ की लेटेस्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक - अक्टूबर 2023 रिपोर्ट के अनुसार, भारत के FY24 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान में 0.2% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 6.3% कर दिया है; इसके साथ ही यह FY24 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार, भारत की नॉमिनल जीडीपी 2022 में 3.5 ट्रिलियन डॉलर (ग्लोबल रैंक: 5) से बढ़कर 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर (ग्लोबल रैंक: 3) तक पहुंचने की संभावना है.
फेवरेबल मैक्रो कंडीशन
फेवरेबल मैक्रो कंडीशन और जेपी मॉर्गन इमर्जिंग मार्केट डेट इंडेक्स में भारतीय सरकारी बांडों को शामिल करने से अगले 1 साल में यूएस डॉलर बनाम रुपये में स्थिरता आएगी. भारत का मैक्रो सेट-अप 84% पर डेट/जीडीपी रेश्यो के साथ अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है. अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले 2HFY24 में सरकार के उधार कार्यक्रम में बदलाव न होने, मजबूत टैक्स कलेक्शन और पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार के साथ मैक्रो कंडीशन मजबूत हो रही हैं.
इसके अलावा, जून 2024 से जेपी मॉर्गन के इमर्जिंग मार्केट डेट इंडेक्स में 10% वेटेज के साथ भारतीय सरकारी बांड को शामिल करने से पहले साल में 20-23 बिलियन डॉलर का पैसिव फ्लो आकर्षित हो सकता है. ये सभी फैक्टर अगले 1 साल में डॉलर की तुलना में रुपये की स्थिरता के लिए अच्छे संकेत हैं, विशेष रूप से ग्लोबल अनिश्चितता और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने के बैकग्राउंड में. करंसी में स्थिरता एफआईआई और एफडीआई दोनों निवेशकों को मिड से लांग टर्म में कंफर्ट देगी.
निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में हेल्दी ग्रोथ
अच्छे वैल्युएशन के साथ निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में हेल्दी ग्रोथ की उममीद है. निफ्टी 50 कंपनियों द्वारा FY23A-FY26E अवधि के दौरान अर्निंग ग्रोथ 12.5% CAGR की रिपोर्ट करने की संभावना है. निफ्टी50 FY24E/FY25E P/E मल्टीपल 19.8x/16.9x पर कारोबार कर रहा है जो न तो महंगा है और न ही सस्ता है.
मजबूत डोमेस्टिक फ्लो से बाजार को लोअर लेवल पर सपोर्ट मिलने की संभावना है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी योगदान रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है (सितंबर 2023 के महीने में 16,000 करोड़ रुपये स ज्यादा) और अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान यह सालाना बेसिस पर 22 फीसदी बढ़ा है. डीमैट अकाउंट की संख्या 12 करोड़ के पार जाने से निचले स्तर पर डीआईआई और रिटेल निवेशकों से फंड फ्लो आकर्षित होगा.
इन सेक्टर पर रहेगा फोकस
कंजम्पशन, ऑटो, बीएफएसआई (बैंक, एएमसी, बीमा, एनबीएफसी, स्टॉक मार्केट इंटरमीडियरीज), रियल एस्टेट, ट्रैवल एंड टूरिज्म, इंजीनियरिंग और कैप गुड्स, टेलिकॉम और रीन्यूवेबल्स व ईएमएस जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर.
संवत 2080: ये हैं रिस्क फैक्टर्स
जियो पॉलिटिकल टेंशन
इंटरेस्ट रेट हाई
स्टेट इलेक्शन
जनरल इलेक्शन
बाजार का प्रीमियम वैल्युएशन
पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट स्टॉक
ICICI Bank
CMP: 915 रुपये
Target: 1081 रुपये
Upside: 18%
Maruti Suzuki
CMP: 10,391 रुपये
Target: 12,000 रुपये
Upside: 15%
Ultratech Cement
CMP: 8422 रुपये
Target: 9800 रुपये
Upside: 16%
Polycab India
CMP: 4922 रुपये
Target: 5877 रुपये
Upside: 19%
Kalyan Jewellers India
CMP: 289 रुपये
Target: 364 रुपये
Upside: 26%
Praj Industries
CMP: 536 रुपये
Target: 633 रुपये
Upside: 18%
Titagarh Rail Systems
CMP: 762 रुपये
Target: 988 रुपये
Upside: 30%
Mrs. Bectors Food Specialities Ltd (MBFSL)
CMP: 1120 रुपये
Target: 1358 रुपये
Upside: 21%
Kolte-Patil Developers Ltd. (KPDL)
CMP: 479 रुपये
Target: 570 रुपये
Upside: 19%
Goodluck India
CMP: 850 रुपये
Target: 1072 रुपये
Upside: 26%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)