scorecardresearch

अगस्‍त में निवेश के लिए टॉप 15 स्‍टॉक्‍स, बुल केस में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने निफ्टी के लिए दिया 26,300 का टारगेट

Stock Market : बाजार अमेरिका की ग्रोथ पर नजर रखे है, खासकर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद. प्राइवेट कैपेक्‍स जो पिछले कई सालों से धीमा चल रहा था, आने वाले वर्षों में पॉलिसी में स्थिरता की उम्मीद के चलते रफ्तार पकड़ सकता है.

Stock Market : बाजार अमेरिका की ग्रोथ पर नजर रखे है, खासकर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद. प्राइवेट कैपेक्‍स जो पिछले कई सालों से धीमा चल रहा था, आने वाले वर्षों में पॉलिसी में स्थिरता की उम्मीद के चलते रफ्तार पकड़ सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
top picks for august 2025, axis securities top picks for august 2025, stock market investment, nifty outlook, best sector to invest

Stocks for Investment : कंपनियों की कमाई में ग्रोथ होने की संभावना है, अगले 2-3 साल में भारतीय शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. (Pixabay)

Stock Market Investment in August 2025 : अगस्‍त में अगर आप निवेश के लिए बेहतर शेयरों की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 15 शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं और ये आगे बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार में कुल मिलाकर माहौल अब बेहतर दिख रहा है. टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता भी कुछ हद तक कम हुई है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2026 (FY26) में कंपनियों की अर्निंग (कमाई) की स्थिति वित्त वर्ष 2025 (FY25) से बेहतर रहने की उम्मीद है. 

इसका मतलब है कि शेयर बाजार में तेजी आगे भी जारी रह सकती है. भारत की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और ग्‍लोबल इकोनॉमिक उतार-चढ़ाव के बीच एक स्थिर विकल्प बनी हुई है. ब्रोकरेज भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ जर्नी को लेकर पॉजिटिव है. इसकी वजह है मजबूत आर्थिक ढांचा, बढ़ता कैपेक्‍स, और कंजम्‍पशन में तेजी, जिससे बैंकों की कर्ज देने की रफ्तार भी बढ़ेगी. इसके कारण कंपनियों की कमाई में डबल डिजिट की ग्रोथ होने की संभावना है, और अगले 2-3 साल में भारतीय शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 

Advertisment

किन सेक्टर्स से सबसे ज्यादा उम्मीदें 

फाइनेंशियल सेक्‍टर (बैंक, इंश्‍योरेंस आदि) FY26 और FY27 में कमाई में सबसे बड़ा योगदान देंगे. हालांकि, कुछ जोखिम भी हैं जैसे ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता, रुपया कमजोर होना, और अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारत के शेयर बाजार का ऊंचा वैल्यूएशन. इन जोखिम को ध्यान में रखते हुए, ब्रोकरेज ने मार्च 2026 तक निफ्टी का टारगेट 26,300 का दिया है. यह अनुमान मार्च 2027 की अर्निंग पर आधारित है और ब्रोकरेज ने इसे 20x के वैल्‍युएशन पर तय किया है. 

बुल केस में 27,600 तक पहुंचेगा निफ्टी 

ब्रोकरेज के अनुसार अगर बाजार में सब कुछ अच्छा बना रहता है (बुल केस), तो हम निफ्टी का मूल्यांकन 21x पर करते हैं, जिससे मार्च 2026 तक निफ्टी का लक्ष्य 27,600 बनता है. यह उम्मीद उस स्थिति पर आधारित है, कि बाजार में उतार-चढ़ाव कम हो जाए और अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बिना मंदी के सफलता पूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग देखने को मिले. बाजार साल 2025 में अमेरिका की ग्रोथ पर नजर रखे हुए है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद. इसके अलावा, प्राइवेट कैपेक्‍स जो पिछले कई सालों से धीमा चल रहा था, आने वाले वर्षों में पॉलिसी में स्थिरता की उम्मीद के चलते रफ्तार पकड़ सकता है. 

राजनीतिक स्थिरता, नीतियों की निरंतरता, समझदारी से खर्च करने वाली सरकार, निजी निवेश में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार, और अमेरिका में सॉफ्ट लैंडिंग जैसे कारणों से FY23 से FY27 के बीच निफ्टी की कमाई में 17-18% की सालाना बढ़ोतरी हो सकती है. यह सब मिलकर भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ाने में मदद करेगा और घरेलू बाजार की वैल्यूएशन को और मजबूत करेगा.

बियर केस में कहां तक जाएगा निफ्टी 

ब्रोकरेज के अनुसार अगर बाजार में हालात खराब रहते हैं, तो निफ्टी का मूल्यांकन 17x पर करते हैं, जिससे मार्च 2026 तक निफ्टी का लक्ष्य 22,300 बनता है. इस अनुमान में हम मानते हैं कि ट्रंप सरकार में नीतियों में बदलाव हो सकता है, जिससे बाजार औसत से ऊंचे वेल्‍युएशन पर ट्रेड करेगा. इसके अलावा, विकसित देशों में महंगाई एक बड़ी समस्या बनी रह सकती है. दुनिया भर में ब्याज दरें ऊंचे स्तर पर हैं, जो हाल के कुछ साल में नहीं देखी गई थीं. 

2025 में संभावित दबाव के कारण: रुपये का उतार-चढ़ाव, तेल की कीमतों में बदलाव, वैश्विक व्यापार में अस्थिरता.

इन सब वजहों से 2025 में निर्यात आधारित सेक्‍टर पर दबाव पड़ सकता है. इसके साथ ही, ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद मंदी की आशंका भी काफी बढ़ गई है. इससे बाजार का वैल्‍युएशन कम हो सकता है . हालांकि, हाल की घटनाओं को देखते हुए, ऐसा नकारात्मक स्थिति वाला सिनैरियो अब कम संभावित लगता है.

अगस्‍त में निवेश के लिए टॉप 15 स्‍टॉक्‍स 

HDFC Bank
बजाज फाइनेंस
श्रीराम फाइनेंस
एवेन्‍यू सुपरमार्ट  
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
Lupin
हीरो मोटोकॉर्प 
मैक्‍स हेल्‍थकेयर
किर्लोस्‍कर ब्रदर्स 
कल्‍पतरू प्रोजेक्‍ट्स 
APL अपोलो ट्यूब्‍स
वरूण बेवरेजेज
Bharti Airtel
प्रेस्टिज एस्‍टेट 
सनसेरा इंजीनियरिंग

Stock Market Investment