scorecardresearch

Best Stocks to Buy: निवेश के लिए तलाश रहे क्वॉलिटी शेयर, तो ये रही 20 लार्जकैप और मिडकैप की लिस्ट

Top 20 Stocks to Buy: विदेशी निवेशक जो इस साल के शुरू से ही बिकवाल बने हुए थे, अब भारत में लौट रहे हैं. 9 जुलाई में FIIs ने भारतीय बाजारों में 80 करोड़ डॉलर का निवेश किया.

Top 20 Stocks to Buy: विदेशी निवेशक जो इस साल के शुरू से ही बिकवाल बने हुए थे, अब भारत में लौट रहे हैं. 9 जुलाई में FIIs ने भारतीय बाजारों में 80 करोड़ डॉलर का निवेश किया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Stocks to Buy: निवेश के लिए तलाश रहे क्वॉलिटी शेयर, तो ये रही 20 लार्जकैप और मिडकैप की लिस्ट

लगातार 3 महीने गिरावट देखने के बाद शेयर बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला है. (image: pexels)

Top Largecap & Midcap Stocks: लगातार 3 महीने गिरावट देखने के बाद जुलाई महीने में शेयर बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला है. जुलाई में Nifty मंथली बेसिस पर 8.7 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. इस दौरान मिड​कैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. जुलाई में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स मंथली बेसिस पर 12 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. हालिया रैली के बाद Nifty अभी 20x FY23E अर्निंग्स पर ट्रेड कर रहा है और यह LPA के पार बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हाल फिलहाल में बाजार में अपसाइड मूवमेंट दिख रहा है. ग्लोबल और घरेलू लेवल पर मैक्रो कंडीशंस में सुधार आ रहा है, जिससे आगे बाजार स्टेबल होगा.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने आने वाले दिनों में बाजार पर भरोसा दिखाया है और कहा है कि धीरे धीरे बाजार में स्थिरता बढ़ेगी. ब्रोकरेज ने BFSI, IT, कंज्यूमर और आटो सेक्टर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए लार्जकैप स्पेस से 10 शेयर और मिडकैव स्मालकैप से 10 शेयरों की लिस्ट दी है.

निवेश के लिए बेस्ट स्टॉक आइडिया

Advertisment

Top लार्जकैप स्टॉक: RIL, Infosys, ICICI Bank, SBI, Bharti Airtel, ITC, Maruti Suzuki, Titan Company, Ultratech Cement, Hindalco, Apollo Hospitals.

Top मिडकैप/स्मालकैप स्टॉक: Macrotech Developers, Ashok Leyland, Jubilant Foodworks, Clean Science, M&M Financial, Angel One, VRL Logistics, Lemon Tree Hotel.

टॉप परफॉर्मिंग बाजारों में भारत

ब्रोकरेज के अनुसार भारतीय बाजार टॉप परफॉर्मिंग बाजारों में शामिल रहा है. जुलाई में अगर ग्लोबल बाजारों की ग्रोथ की बात की जाए तो US (+9%), भारत (+9%), जापान (+5%), कोरिया (+5%), ब्राजील (+5%), Russia MICEX (+4%), UK (+4%), ताइवान (+1%) और इंडोनेशिया (+1%) में पॉजिटिव मोमेंटम रहा है. जबकि China (-4%) और MSCI EM (-1%) गिरावट पर बंद हुए. पिछले 12 महीनों में MSCI India इंडेक्स में 9 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. इसने इस दौरान MSCI EM index (-22%) की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है.

बाजार में लौट रहे हैं FIIs

विदेशी निवेयाक जो इस साल के शुरू से ही बिकवाल बने हुए थे, अब भारत में लौट रहे हैं. करीब 9 महीने में FIIs का इनफ्लो पॉजिटिव रहा है. जुलाई में FIIs ने भारतीय बाजारों में 80 करोड़ डॉलर का निवेश किया. इसके पहले 9 महीने लगातार आउटफ्लो देखने को मिला था. इस साल जुलाई तक FIIs ने बाजार से 2770 करोड़ डॉलर निकाले हैं. जबकि घरेलू निवेशकों ने इस साल जुलाई तक 2810 करोड़ का निवेश किया है.

जुलाई 2022: किस सेक्टर और शेयर में कितना रिटर्न

Metals (+18%), रीयल एस्टेट (+17%), PSU Banks (+14%), कैपिटल गुड्स (+14%) और प्राइवेट बैंक (+14%) जुलाई में टॉप गेनर्स रहे. जबकि Oil & Gas, टेलिकॉम, टैक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर और आटो अंडरपरफॉर्मर रहे हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Us Stock Market Fiis Stock Market Stock Market Investment