/financial-express-hindi/media/post_banners/TSRzQWt11r5bdZi81QDx.jpg)
बाजार में उतार चढ़ाव के पीछे ग्लोबल फैक्टर मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन के बीच जिम्मेदार है. (image: pixabay)
Best Stocks Idea: शेयर बाजार में अस्थिरता का दौर जारी है. बाजार में उतार चढ़ाव के पीछे ग्लोबल फैक्टर मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी जिम्मेदार है. जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के चलते दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे दौर में सही शेयरों की पहचान कर उन पर दांव लगाना आसान नहीं है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ स्टॉक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों के अंदर बेहतर अपसाइड मूवमेंट की गुंजाइश बन रही है. टेक्निकल चार्ट पर ये स्टॉक अच्छे दिख रहे हैं और अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया है. सही स्ट्रैअेजी बनाकर इनमें डबल डिजिट के करीब रिटर्न हासिल किया जा सकता है.
HDFC Ltd
CMP: 2437 रुपये
बॉय रेंज: 2410-2362 रुपये
स्टॉप लॉस: 2330 रुपये
अपसाइड: 5%-8%
HDFC के स्टॉक में 1 साल के मल्टीपल सपोर्ट जोन 2370 के लेवल से रीबाउंड देखने को मिला है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2500-2575 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.
Hero MotoCorp Limited
CMP: 2775 रुपये
बॉय रेंज: 2740-2686 रुपये
स्टॉप लॉस: 2630 रुपये
अपसाइड: 6%–9%
पिछले कुछ दिनों से शेयर में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. करंट लेवल पर शेयर ने 2800 के लेवल के नेकलाइन के साथ इन्वर्स हेड एंड सोल्जर पैटर्न बनाया है. 2 हफ्ते से वॉल्यूम बढ़ रहा है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2880-2960 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.
JK Cement Limited
CMP: 2969 रुपये
Sell रेंज: 2980-3040 रुपये
स्टॉप लॉस: 3085 रुपये
अपसाइड: 5%-8%
पिछले 6 से 8 महीने से स्टॉक डिस्ट्रीब्यूशन फेज 3700-3000 में है. मौजूदा कमजोरी में शेयर ने अपने मेजर सपोर्ट जोन 3000 को ब्रेक किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन घट रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बियरिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बियरिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2860-2770 रुपये तक की कमजोरी देखने को मिल सकती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)