scorecardresearch

Top Buy & Sell Idea: चार्ट पर मजबूत हैं Tech Mahindra सहित ये स्टॉक, 1 महीने में 12% दे सकते हैं रिटर्न, लेकिन इन शेयरों में करें बिकवाली

रूस और यूक्रेन संकट से कई इंडीकेटर्स कमजोर हुए हैं. क्रूड 14 साल के हाई पर पहुंच गया है. ऐसे में बाजार सेंटीमेंट भी बुरी तरह से खराब हुए हैं.

रूस और यूक्रेन संकट से कई इंडीकेटर्स कमजोर हुए हैं. क्रूड 14 साल के हाई पर पहुंच गया है. ऐसे में बाजार सेंटीमेंट भी बुरी तरह से खराब हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top Buy & Sell Idea: चार्ट पर मजबूत हैं Tech Mahindra सहित ये स्टॉक, 1 महीने में 12% दे सकते हैं रिटर्न, लेकिन इन शेयरों में करें बिकवाली

टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं, उनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी आ सकती है. (reuters)

Stock to Buy & Sell: शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. बीते 1 महीने में सेंसेक्स 5000 अंकों से भी ज्यादा टूट चुका है. निफ्टी भी आज 16000 के नीचे चला गया. रूस और यूक्रेन संकट से कई इंडीकेटर्स कमजोर हुए हैं. क्रूड 14 साल के हाई पर पहुंच गया है. ऐसे में बाजार सेंटीमेंट भी बुरी तरह से खराब हुए हैं. एक्सपर्ट खासतौर से शॉर्ट टर्म के निवेशकों को संभलकर ट्रेड करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं और इस गिरावट के दौर में भी वे 3 से 4 हफ्ते में डबल डिजिट में रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटी ने ऐसे ही 2 मजबूत शेयरों में निवेश और चार्ट पर कमजोर दिख रहे 2 शेयरों में बिकवाली की सलाह दी है.

Triveni Engineering & Industries

CMP: 273 रुपये
Buy रेंज: 268-264 रुपये
Stop loss: 244 रुपये
रिटर्न: 7%-12%

Advertisment

टेक्निकल चार्ट पर शेयर में मजबूत अपसाइड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर हायर टॉप्स और हायर बॉटम की सीरीज बना रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. शेयर की हालिया रैली बढ़े वॉल्यूम के साथ हुई है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो नियर टर्म में मजबूती दिखा रहा है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्तों में 285-297 रुपये का लेवल टच कर सकता है.

Tech Mahindra Limited

CMP: 1455 रुपये
Buy रेंज: 1440-1412 रुपये
Stop loss: 1362 रुपये
रिटर्न: 5%-9%

डेली चार्ट पर शेयर अपने अर्लियर सपोर्ट जोन 1380-1350 के लेवल से रीबाउंड हुआ है. शेयर ने अपने 20 और 200 डे SMA को फिर से कैप्चर किया है. शेयर की हालिया रैली बढ़े वॉल्यूम के साथ हुई है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो नियर टर्म में मजबूती दिखा रहा है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्तों में 1500-1555 रुपये का लेवल टच कर सकता है.

SRF Limited

CMP: 2243 रुपये
Sell रेंज: 2260-2304 रुपये
Stop loss: 2410 रुपये
डाउनसाइड: 6%–10%

शेयर में डाउनट्रेंड है और इसने लोअर टॉप्स और बॉटम्स की सीरीज बनाई है. डेली चार्ट पर शेयर में वीकली क्लोजिंग बेसिस पर मल्टीपल सपोर्ट लेवल का ब्रेकडाउन हुआ है. यह ब्रेकडाउन वॉल्यूम बढ़ने के साथ हुआ है जो बियरिश सेंटीमेंट दिखाता है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के नीचे है जो बियरिश सेंटीमेंट है. डेली, वीकली और मंथली स्ट्रेंड इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर 1 महीने के अंदर 2150-2060 का लेवल नीचे की ओर दिखा सकता है.

Bajaj Finance Limited

CMP: 6557 रुपये
Sell रेंज: 6580-6710 रुपये
Stop loss: 6950 रुपये
डाउनसाइड: 5%–8%

वीकली चार्ट पर शेयर में सेलिंग प्रेशर देखने को मिल रहा है. शेयर ने शुक्रवार को मल्टीपल सपोर्ट जोन 6700 के लवेल से नीचे आ गया. यह स्टॉक के लिए 3 महीने से सपोर्ट जोन था. शेयर अपने 50, 100 और 200 डे SMA के नीचे है जो बियरिश सेंटीमेंट है. डेली, वीकली और मंथली स्ट्रेंड इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर 1 महीने के अंदर 6280-6130 का लेवल नीचे की ओर दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Bajaj Finance Tech Mahindra Stock Market Investment Investment Portfolio